जाने पूरा मामला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Mar 2021 08:41:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ब्री परियोजना के जरिए चला था भारत को घेरने, अपने ही बुने जाल में फंसा चीन, जानें पूरा मामला http://www.shauryatimes.com/news/105753 Tue, 16 Mar 2021 08:41:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105753 कोरोना वायरस के चलते चीन की महत्‍वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव परियोजना पर ग्रहण लग गया है। इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की एक नई विश्व व्यवस्था स्थापित करने का सपना भी टूटने के कगार पर पहुंच गया है। दरअसल, इस योजना के जरिए ही चीन एक तीर से दो शिकार करने की फ‍िराक में हैं। चीनी राष्‍ट्रपति चिनफ‍िंग बीआरआइ योजना के तहत एक नई विश्‍व व्‍यवस्‍था को स्‍थापित करने के साथ भारत की आर्थिक और सामरिक रूप से घेराबंदी करने की जुगत में हैं। यही कारण है कि भारत शुरू से ही इस योजना का विरोधी रहा है। भारत ने कई दफा अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर इसका विरोध भी किया है। आइए, जानते हैं क्‍या है चीन की बीआरआइ परियोजना ? इस परियोजना में कितने देशों की है हिस्‍सेदारी ? भारत का क्‍यों रहा है इस परियोजना से विरोध ?

भारत के सामरिक और रणनीतिक हितों को जबरदस्‍त चुनौती देगा चीन

प्रो. हर्ष पंत का कहना है कि भारत, चीन की बीआरआइ परियोजना का भागीदार नहीं है। चीन की मंशा को देखते हुए भारत ने शुरू से ही इस परियोजना विरोध किया है। भारत ने अपनी संप्रभुता आर क्षेत्रीय अखंडता का सवाल उठाया है। दरअसल, इस परियोजना का एक हिस्‍सा पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले भारतीय क्षेत्र से होकर गुजरता है। चीन इस परियोजना के जरिए भारत को सामरिक रूप से घेरने का प्रयास कर रहा है। यही कारण रहा है कि अंतराष्‍ट्रीय मंचों पर भी भारत ने बीआरआइ परियोजना का विरोध किया है। यदि इस परियोजना पर ब्रेक लगता  है तो भारत के प्रति चीन की स्ट्रिंग ऑफ पर्ल की नीति को भी गहर धक्‍का लगेगा।

इसके अलावा भी भारत के समक्ष एक और बड़ी चिंता है। दरअसल, चीन ने इस परियोजना के तहत भारत के पड़ोसी मुल्‍कों श्रीलंका, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और नेपाल को भारी कर्ज दे रखा है। अगर यह योजना अधर में लटकी तो चीन अपने कुचक्र में इन मुल्‍कों को फंसा सकता है। यदि ये मुल्‍क ऋण चुकाने में विफल रहे तो चीन इन देशों को अपना उपनिवेश बना सकता है। इनको ब्‍लैकमेल कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह सीधे तौर पर भारत के सामरिक और रणनीतिक हितों को जबरदस्‍त चुनौती देगा।

कोरोना महामारी के चलते चीन की आर्थिक व्‍यवस्‍था चरमराई

कोरोना वैश्विक महामारी के प्रसार और अन्‍य देशों के मध्‍य बढ़ते तनाव के कारण चीन की अर्थव्‍यवस्‍था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसके चलते बीआरआइ योजना के लिए नए ऋण और निवेश दोनों चीन के लिए एक मुश्किल और चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है। वर्ष 2020 से चीन के निवेश में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के प्रसार ने चीन की अर्थव्‍यवस्‍था को और नुकसान पहुंचाया। नए अंतराष्‍ट्रीय परिदृष्‍य और हालात के कारण चीन अपनी महत्‍वाकांक्षी बेल्‍ट एंड रोड इनिशिएटिव पर‍ियोजना पर रोक लगाने पर मजबूर हुआ। दरअसल, कोरोना वायरस का प्रसार चीन के अतिरिक्त उन देशों में अधिक हुआ है, जो उसकी महत्त्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के भागीदार रहे हैं। चीन की इस परियोजना के जरिए ही कोरोना वायरस के प्रसार में वृद्धि हुई।

चीन की एशिया, यूरोप और अफ्रीका के 65 देशों को जोड़ने की योजना

इस योजना के तहत चीन पूरी दुनिया में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 65 देशों को जोड़ने की योजना बनाई है। इसमें एशिया, यूरोप और अफ्रीका के देश शामिल हैं। दरअसल, यह परियोजना छह आर्थिक गलियारों की मिली-जुली योजना है। इसके तहत रेलवे लाइन, सड़क और बंदरगाह और अन्‍य आधारभूत ढांचे शामिल हैं। इसके तहत तीन जमीनी रास्‍ते होंगे। इनकी शुरुआत चीन से होगी। इसके तहत पहला मार्ग मध्‍य एशिया और पूर्वी यूरोप के देशों की ओर जाएगा। इस मार्ग के जरिए चीन की पहुंच क‍िर्गिस्‍तान, ईरान, तुर्की से लेकर ग्रीस तक हो जाएगी। दूसरा, मध्‍य मार्ग मध्‍य एशिया से हाते हुए पश्चिम एशिया और भूमध्‍य सागर की ओर जाएगा। इस मार्ग से चीन, रूस तक जमीन के रास्‍ते व्‍यापार कर सकेगा। इस योजना के तहत तीसरा मार्ग दक्षिण एशियाई देश बांग्‍लादेश की ओर जाएगा। इसके साथ पाकिस्‍तान के सामरिक रूप से अहम बंदरगाह ग्‍वादर को पश्चिम चीन से जोड़ने पर भी कार्य हो रहा है।

 

]]>
सुप्रीम कोर्ट EPF पेंशन समीक्षा याचिका पर आज करेगा विचार, जानें पूरा मामला http://www.shauryatimes.com/news/98970 Mon, 18 Jan 2021 07:38:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=98970 सुप्रीम कोर्ट इपीएफ पेंशन मामले में आज समीक्षा याचिका पर विचार करेगा। बता दें कि इससे पहले केरल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ (EPFO) पेंशनरों के पक्ष में फैसला सुनाया था।सुप्रीम कोर्ट ने अगर ईपीएफओ के खिलाफ हुए केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट फैसले को बरकरार रखा तो लाखों पेंशनर्स की पेंशन में भारी इजाफा हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट ने फैसले को बरकरार रखा था। 1 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन खोजना मासिक योजना पेंशन पर केरल हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। श्रम मंत्रालय ने तब इपीएफओ की तरफ से दायर समीक्षा याचिका के बाद भी हाई फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी।

12 जुलाई 2019 को तत्कालीन मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करने का आदेश दिया था। हालांकि इस संबंध में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस बीच,  संसदीय स्यायी समिति ने अक्टूबर 2019 में इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।

]]>
हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह सीनियर के गुम ब्लेजर, फेसबुक पोस्ट कर मांगा इंसाफ, जानें पूरा मामला http://www.shauryatimes.com/news/86346 Wed, 07 Oct 2020 10:10:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86346 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सर डॉन ब्रैडमैन का ब्लेजर नीलाम होने की एक पुरानी खबर को पद्मश्री बलबीर सिंह की बेटी सुशबीर कौर ने दोबारा री-पोस्ट करते हुए फेसबुक पर एक भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा- कुछ भी नहीं बदला (नथिंग हैज चेंज्ड)। सुशबीर इस पोस्ट में बताती हैं कि कि सर डॉन ब्रैडमैन ने यह ब्लेजर साल 1936-37 में पहना था, जब पहली बार अॉस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे थे। यह सिर्फ ब्लेजर नहीं सम्मान है, जिसे एक क्रिकेट प्रशंसक ने 61 लाख रुपये में खरीदकर उनके प्रति प्रेम दिखाया है। वहीं, उनके पिता स्व. बलबीर सिंह सीनियर से स्पोर्ट्स अथॉरिटी अॉफ इंडिया के पदाधिकारियों ने म्यूजियम बनाने के नाम पर जो ब्लेजर, मेडल और ऐतिहासिक फोटो लिए थे, उनका क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता। इसमें शामिल लोगों को शर्म आनी चाहिए।

यह है मेडल गुम होने का पूरा मामला

दरअसल युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी अॉफ इंडिया (साई) के पदाधिकारियों ने वर्ष 1985 में तीन बार ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता बलबीर सिंह सीनियर से संपर्क किया था। उनसे स्पोर्ट्स म्यूजियम बनाने की बात कही और उनसे मेमोरैबिलिया मांगे। इस पर बलबीर सिंह सीनियर ने पदाधिकारियों के पास अपने 36 मेडल, वर्ष 1956 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के समय पहना हुआ ब्लेजर और 120 के करीब ऐतिहासिक फोटो जमा करवाए थे। ये अब कहां हैं, इसका स्पोर्ट्स अथॉरिटी अॉफ इंडिया को भी पता नहीं है।

 

मामले को लेकर वर्ष 2018 में दर्ज हुई थी एफआइआर

पद्मश्री बलबीर सिंह सीनियर को अपने मेडल खो जाने की जानकारी वर्ष 2012 में उस समय मिली थी, जब लंदन ओलंपिक में सम्मानित होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था। लंदन ओलंपिक में सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को अपना कलेक्शन डिस्प्ले करना था। जब बलबीर सीनियर ने डिस्प्ले के लिए अपने मेडल साई से मांगे तो पता चला कि वे म्यूजियम से गुम हैं। साई का कहना था कि उसके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। बलबीर सिंह सीनियर कहते थे यह मेरे जीवन की यही सबसे बड़ी पूंजी थी, जो लूट ली गई। इसी बाबत सिंतबर 2018 में पटियाला में एक एफआईआर भी दर्ज हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

बेटी ने की खिलाड़ियों से की मामले उठाने की अपील

सुशबीर कौर ने लिखा कि उन्हें अभी तक इस सामान के बाबत कोई जानकारी या कामयाबी उन्हें नहीं मिली है, जबकि वह कई मंचों से अपनी मांग को रख चुके हैं। ऐसे पूर्व खिलाड़ियों से अपील है कि वह अपनी आवाज बुलंद कर न्याय के लिए आवाज उठाएं, यही उस महान खिलाड़ी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अपना पूरा जीवन हॉकी को समर्पित कर दिया।

]]>
तीसरी शादी रचाने वाले पति को करवाया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला http://www.shauryatimes.com/news/85506 Tue, 29 Sep 2020 08:48:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85506 रांची की रहने वाली एक महिला ने तीसरी शादी रचाने वाले पति को पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया। पति फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है। दरअसल आरोपित पति ने पत्नी के रहते दूसरी शादी रच ली थी। और जिसके कुछ समय बाद ही उसने तीसरी शादी भी रच ली। तीसरी शादी की जानकारी तब मिली जब उसकी शादी की एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो देख पत्नी ने बड़ी सूझबूझ से आरोपित पति को रांची बुलवाया और उसे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। आरोपित पति बिहार के गया जिले का डोभी निवासी इमरान खान है। इमरान के विरुद्ध केस दर्ज कराने अपने बच्चों के साथ पीडि़त महिला थाने चली गई थी। पीड़ित पत्नी ने ही पति को हिरासत में देने का जाल बिछाया और महिला थाने की पुलिस से उसे पकड़वा दिया।

पीडि़त पत्नी ने कहा कि उसके पास एक वीडियो मिला, इस वीडियो में जब दूल्हे का चेहरा देखी तो होश उड़ गए। दूल्हा कोई और नहीं उसका पति इमरान ही था। जिसके उपरांत उसने फोन पर उससे बात की तो उसने शादी करने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि उसने अपने मामू की बेटी से 27 मार्च 2020 को शादी की है। उसके साथ गया में रह रहा है।

इसी बीच रविवार को इमरान अपनी पहली पत्नी के बुलावे पर बच्चे से मिलने के लिए रांची आया था। इसी क्रम में पुलिस ने उसे दबोच लिया। लेकिन वह थाने में हाजिर नहीं हुआ। सितंबर के पहले हप्ते में उसके के विरुद्ध  न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए गया जाने वाली ही थी। इसी बीच रविवार को उसके रांची आने की खबर मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया गया।

]]>
उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग की हत्या से मची सनसनी, जाने पूरा मामला http://www.shauryatimes.com/news/83010 Sat, 05 Sep 2020 10:18:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83010 बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में अपराध काफी बढ़ गए है. वही इस बीच राज्य के अमेठी शहर में वृद्ध का मर्डर कर शव जलाने का केस सामने आया है. वृद्ध के मर्डर से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, अत्यधिक संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. वही इस घटना से गांव में दहशत का माहौल छा गया है.

गौरीगंज कोतवाली इलाके के बस्तीदेई गांव में सामुदायिक शौचालय बनाने के विरोध में वृद्ध का मर्डर करने का केस सामने आया है. गांव में 65 साल के वृद्ध का जला हुआ शव प्राप्त हुआ है. जिसके पश्चात् स्थानीय लोगों में दहशत तथा भय की स्थिति है. गांव में अत्यधिक संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है. अमेठी एसपी दिनेश सिंह अवसर पर पहुंचे हैं, तथा केस की इन्वेस्टिगेशन आरम्भ कर दी है. साथ ही पूछताछ भी की जा रही है.

वही दूसरी तरफ राज्य के गोरखपुर जिले में COVID-19 संक्रमण से शुक्रवार को छह लोगों की मौत हो गई. इनमें चार लोग गोरखपुर, एक देवरिया और एक कुशीनगर का रहने वाला है. वहीं 213 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें रेलवे अस्पताल, नगर निगम के कर्मी शामिल हैं. इसके बाद से जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 10423 तक पहुंच गई है. इनमें 7475 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 141 पहुंच गया है. 2807 एक्टिव केस हैं. रेलवे अस्पताल में कर्मचारियों के संक्रमित होने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. यहां पिछले दिनों करीब 25 से अधिक कर्मी और एक दर्जन से अधिक डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

]]>