जापान के इजू द्वीप पर सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 29 Oct 2018 06:41:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जापान के इजू द्वीप पर सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए http://www.shauryatimes.com/news/16345 Mon, 29 Oct 2018 06:41:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16345  जापान के इजू द्वीप पर सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप 1:27 बजे आया और 91.9 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है और अभी तक सुनामी की भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

पिछले हफ्ते, उत्तरी जापान के होक्काइडो द्वीप में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 6 सितंबर को, 6.7 तीव्रता के भूकंप ने होक्काइडो को दहला दिया था, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 650 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

बता दें कि जापान प्रशांत महासागर के बेसिन “रिंग ऑफ फायर” में आता है, जो भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोटों के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इस वजह से यहां आए दिन भूकंप आता रहता है। 

]]>