जारी हुआ पहला:वीडियो – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 14 Jan 2019 09:07:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एकता कपूर के वेब सीरीज में हुई निरहुआ की एंट्री,जारी हुआ पहला:वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/27675 Mon, 14 Jan 2019 09:07:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27675 एकता कपूर के वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ का पहला गाना अल्ट बालाजी ने रिलीज कर दिया है. अल्ट बालाजी द्वारा यह पहला भोजपुरी वेब सीरीज है, जिसका पहला गाना ‘फर्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में ‘बिग बॉस’ फेम संभावना सेठ और जुबलीस्‍टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने जमकर ठुमके लगाए हैं, जिसे दर्शकों का भरपूर रिस्‍पांस मिल रहा है. गाना अल्ट बालाजी के यू-ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जिसका ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज किया जाना है, लेकिन उससे पहले यह संभावना सेठ और दिनेशलाल यादव निरहुआ अभिनित एक गाने को जारी कर दिया गया है. 

जम रही है निरहुआ और संभावना की जोड़ी 
इस गाने में संभावना सेठ और निरहुआ की केमेस्‍ट्री देखने लायक है. वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ के आइटम नंबर ‘फर्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ को लेकर दोनों काफी एक्‍साइटेड हैं और उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसे शेयर करते हुए इस वेव सिरीज को देखने की अपील की है. निरहुआ ने लिखा है, ‘इंतजार हुआ खत्म, आ रही है इंडिया की पहली भोजपुरी वेब सीरीज “हीरो वर्दीवाला” सिर्फ अल्ट बालाजी पर. हीरो वर्दीवाला की पहली झलक देखिए, 16 जनवरी को और सारे एपिसोड देखिए 25 जनवरी से सिर्फ अल्ट बालाजी पर.’

काफी एक्साइटेड हैं संभावना
वहीं, संभावना सेठ भी वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं. वे कहती हैं, ‘एकता कपूर के बैनर में काम करना बड़ी बात है. वे सही मायनों में टीवी स्‍क्रीन की क्‍वीन हैं और अब वे अपने बैनर अल्ट बालाजी के जरिए भी डिटिजल वर्ल्‍ड में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. उनके साथ काम करने को लेकर मैं शुरू से एक्‍साइटेड थी. वे प्रयोगधर्मी हैं, यही वजह है कि टीवी और फिल्‍मों के बाद अब वे नए और अनोखे कंसेप्ट के साथ वेब सिरीज का भी निर्माण कर रही हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.’

संभावना ने वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ के बारे में बताया कि इसमें वे एक बेहद खूबसूरत गाने में नजर आएंगी. उन्‍होंने कहा कि यह गाना इस वेब सिरीज की खूबसूरती को निखारने वाला है. इसके लिए मैं एकता कपूर को धन्‍यवाद दूंगी कि इस बेहतरीन मौके के लिए मुझे चुना. अब तो मुझे इंताजर 16 जनवरी का जब इसका ट्रेलर आउट होगा और उसके बाद 26 जनवरी से अलट बालाजी पर प्रसारित भी किया जाएगा. बता दें कि वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ में इस वेब सीरीज में भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, करन पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडेय, विनोद मिश्रा, आम्रपाली दुबे, कनक पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, गार्गी (प्रियंका) पंडित, आदि मुख्य भूमिका में होंगे. इसके प्रोड्यूसर मधु महेश पांडेय और लेखक व निर्देशक महेश पांडेय हैं.

]]>