जालंधर में चार साहिबजादों की शहादत पर विश्व शांति के लिए की अरदास – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 28 Dec 2020 10:18:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जालंधर में चार साहिबजादों की शहादत पर विश्व शांति के लिए की अरदास http://www.shauryatimes.com/news/96248 Mon, 28 Dec 2020 10:18:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96248 स्वयंसेवी संस्था एक नूर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों को समर्पित समारोह राजा गार्डन में करवाया गया। संस्था के प्रधान प्रदीप खुल्लर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मोहिंदर भगत विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने विश्व शांति के लिए अरदास की। अंत मेंअटूट लंगर वितरित किया गया।

इस मौके पर प्रदीप खुल्लर ने कहा कि गुरुओं की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कौम की रक्षा के लिए चारों साहिबजादों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था। इसकी जानकारी नई पीढ़ी को दिए जाने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी की तरफ से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ कमल मेहता अमृतपाल सिंह भाटिया गुरुदेव सिंह भाटिया परमप्रीत सिंह भट्टी प्रभदीप सिंह बेदी जसप्रीत सिंह तथा मुकेश दत्ता मौजूद थे।

]]>