जिंदगी से अगर मान ली हार तो एक बार जरूर पढ़ें ये सफलता का मंत्र – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 01 Oct 2020 11:15:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जिंदगी से अगर मान ली हार तो एक बार जरूर पढ़ें ये सफलता का मंत्र http://www.shauryatimes.com/news/85775 Thu, 01 Oct 2020 11:15:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85775 कभी भी खुद की तुलना न करें कई बार ऐसा  होता है कि हम अपनी तुलना सामने वाले शख्स से करते हैं जो हमें कमजोर महसूस कराता है। इसलिए हमेशा अपनी तुलना कभी नहीं करना चाहिए। बस आपको अपनी जिंदगी का एक गोल बनाना होगा जिसपर नजर रखते हुए आपको आगे बढ़ना है। ऐसा करने से आप खुदको  देखेंगे कि आप कहां से कहां तक पहुंच गए। तारीफ और बुराई पर ध्यान न दें कुछ लोग आप की तारीफ करते हैं तो कुछ बुराई। कभी भी दोनों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर आप बुराई को गंभीरता से लेंगे तो आप डिप्रेश हो जाएंगे। अगर आप तारीफ को गंभीरता से लेंगे तो आप ओवर कॉफिडेंस हो जाएंगे जिससे आप अपने गोल से भटक सकते हैं। बुरे दिन को कभी न भूलें अगर आप किसी गेम में या लाइफ में हार जाते हैं तो हताश नहीं होना चाहिए क्योंकि आपने मेहनत की है। जब भी आप अगर आपका आत्मविस्वास डगमगाने लगे तो उस वक्त अपने बुरे दिन याद करने चाहिए कि आप उस वक्त को देखा है और उस वक्त आपने अपना आत्मविस्वास नहीं खोया तो अब क्यों हार मानें। ]]>