जिम के बहाने यहां पहुंच जाती थी पत्नी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 05 Jan 2020 10:22:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जिम के बहाने यहां पहुंच जाती थी पत्नी, हुआ लाखों का नुकसान http://www.shauryatimes.com/news/72657 Sun, 05 Jan 2020 10:22:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72657 गुजरात के राजकोट में जुए की लत की शिकार एक पत्नी घर से जिम जाने के बहाने निकलती थी और क्लब पहुंच कर जुआ खेला करती थी। जब पत्नी की इस हरकत का पता पति को लगा तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पति अंकित भीमाणी ने पत्नी एकता के खिलाफ राजकोट के भक्तिनगर में शिकायत दर्ज करवाई है। पति का आरोप है कि पत्नी जिम के बहाने 10:30 बजे घर से निकलती थी और दोपहर डेढ़ बजे पहुंचती थी। इस दौरान वह किसी क्लब में जुआ खेला करती थी। पत्नी जुए में 12 लाख रुपये भी हार गई थी और इसकी भरपाई के लिए उसने घर के गहनों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखवाकर कर्ज भी लिया।

एकता के जुए खेलने की बात की जानकारी ससुराल वालों और पति तो तब हुई जब शारदीय नवरात्र के आठवें दिन एकता घर से बिना बताए अपने मायके चली गई। नवमी के दिन जब मैं घर पर था तो एक महिला आई। जिसने बताया कि एकता जुए में 11 लाख रुपये हार चुकी है और वह रुपयों का तगादा करने के लिए आई थी। हमने उससे कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। एकता हमें बिना बताए अपने मायके चली गई है वहीं जाकर तगादा करो तो महिला वापस चली गई।

एकता के जुए की लत के बारे में पता चलने पर मां रंजनबहन ने घर की तिजोरी खोलकर गहनों की जांच की तो सोने का हार, अंगूठी सहित 5.60 लाख रुपए मूल्य के 11 गहने गायब मिले। एकता को फोन करके जब इस बारे में पूछा तो उसने जुए में हारी हुई रकम की भरपाई के लिए आभूषण चुराने की बात कही।एकता की इस हरकत के बाद अंकित का कहना है कि उसने मेरे और पूरे परिवार के साथ विश्वासघात किया है। मैं उसको अब अपने साथ नहीं रखना चाहता।

]]>