जिससे आप लगेंगी और भी खूबसूरत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Jun 2019 09:55:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ये हैं आँखों को सुंदर बनाने के टिप्स, जिससे आप लगेंगी और भी खूबसूरत http://www.shauryatimes.com/news/44461 Thu, 06 Jun 2019 09:55:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44461 आँखों को सुंदर बनाये रखना हमारा काम है ताकि हम भी सुंदर बने रहें. इन आँखों से हम दुनिया के कई खूबसूरत रंग देखते हैं. आंखों का जीवन में विशेष महत्व होता है. आँखे चेहरे कि रूपता व सुरंदता को निहारती है. आई शैड़ो के सही प्रयोग से आंखें व्यक्तित्व के रूप को निखारती हैं. इसके अलावा आई लाइनर भी आपकी आँखों को सुंदर बनाता है. थोड़ी सी सावधानी और देखभाल करके हम इसका उम्र भर आनंद उठा सकते है. आइये जानते हैं कैसे अपनी आँखों को सुंदर बनाएं.

* आई शैड़ो के सही प्रयोग से आंखें व्यक्तित्व के रूप को निखारती हैं. ब्राइट शेड्स के आईशैडो लगाने से आंखें देखने में बड़ी अच्छी लगती हैं. जबकि डार्क शेड्स के आईशैडो आंखों को गहराई एवं सही आयाम प्रदान करती हैं.

* रात के समय किसी विशेष पार्टी या अवसर में जाने से पूर्व ध्यान रखें कि रात के समय डार्क व ब्राइट शेड्स के आईशैडो लगाना ही बढिय़ा लगता है.अगर आईशैडो में दो-तीन शेड्स मिला कर लगाए जाएं तो आंखें अधिक खूबसूरत नजर आएंगी.

* एक समय में दो या तीन रंगों के आईशैडो प्रयोग करने से लुक और भी अधिक ड्रामैटिक लगता है. ध्यान दे कि आईशैडो आपकी आंखों को तभी सही आयाम प्रदान कर पाएंगे जब इन्हें अच्छी तरह मिला कर एवं फैला कर लगाया जाए.

]]>