जीवन में ऊंची उड़ान के लिए इन छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान..! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 04 Nov 2018 09:24:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जीवन में ऊंची उड़ान के लिए इन छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान..! http://www.shauryatimes.com/news/17222 Sun, 04 Nov 2018 09:24:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17222 आधिनक युग में आदमी किसी चीज के पीछे भाग रहा है, तो वह है पैसा. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति ख़ून-पसीना एक कर देता है फिर भी कई व्यक्तियों के पास पैसे की किल्लत देखने को मिलती है. कई लोग ख़ूब मेहनत भी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद सफलता और पैसा उनसे कोसों दूर रहता है. अतः इसे देखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स लेकर आए है, जिनका पालन करने के बाद आप करियर में एक लंबी उड़ान भर सकते हैं...

– आप जब भी किसी काम की शुरुआत करें तो आप उस काम को पूरा अवश्य करें. काम अधूरा छोड़ना आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. अतः किसी काम को छेड़ें तो उसे छोड़े नही बल्कि उसे पूरा कर के ही दम लें.

– समय का विशेष ध्यान रखें. समय हमे हर चीज की कीमत बता देता है. कहा जाता है कि समय बड़ा बलवान होता है. जिसने समय को पहचाना उसे समय ने पहचना दिलाई. 

– काम छोटा हो या बड़ा यह जरूरी नहीं है, बल्कि आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपने काम को कितने समय में और कितनी सच्चाई के साथ पूरा किया है. 

– सफलता हमारे स्वभाव पर भी निर्भर करती है. हमे अच्छे-बुरे के बीच का अंतर पता होना चाहिए. 

– काम छोटा हो या बड़ा हो कभी भी उसके बारे में नकारात्मक विचार न लाए. बल्कि हमेशा सकारात्मकता को अपनाए और बिना किसी तनाव के काम पर ध्यान दें. 

]]>