जॉनसन एंड जॉनसन ने किस देश से मांगी कोविड-19 वैक्सीन इमरजेंसी उपयोग की अनुमति – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 05 Apr 2021 09:03:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जॉनसन एंड जॉनसन ने किस देश से मांगी कोविड-19 वैक्सीन इमरजेंसी उपयोग की अनुमति, जानिए http://www.shauryatimes.com/news/107864 Mon, 05 Apr 2021 09:03:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107864 जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने फिलीपींस में अपनी कोरोना वैक्‍सीन की इमरजेंसी के तौर पर इस्‍तेमाल की इजाजत के लिए अपील की है। इसकी जानकारी वहां के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफडीए) ने दी है। एफडीए के डायरेक्‍टर जनरल रोलांडो एनरिक डोमिंगों ने पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फार्मा कंपनी ने अपील के साथ बुधवार को सरकार को इसके समर्थन में अपने दस्‍तावेज सौंपे थे। इन पर फिलहाल विचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि जहां कोविड-19 की रोकथाम को अब तक सामने आई वैक्‍सीन की दो खुराक दी जाती हैं वहीं जॉनसन एंड जॉनसन की बनाई कोरोना वैक्‍सीन को केवल एक ही खुराक दी जाती है। फिलीपींस में इससे पहले छह और कंपनियां अपनी वैक्‍सीन के लिए इमरजेंसी में इस्‍तेमाल के लिए इजाजत को अपील कर चुकी हैं।

वर्ल्‍डओमीटर के मुताबिक फिलीपींस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 795051 मामले सामने आ चुके हैं और 13425 मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं। अब तक देश में 646100 मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां पर एक्टिव केस की बात करें तो इनकी संचया 135526 हैं जबकि आंकड़ों के मुताबिक 785 काफी गंभीर हैं। फिलीपींस में कोरोन संक्रमण का पहला मामला फरवरी 2020 में सामने आया था। इसके बाद यहां पर लगातार मामले बढ़ रहे हैं। 2 अगस्‍त को यहां पर 1 लाख मरीज थे जबकि 26 अगस्‍त को यहां र मामले बढ़कर 2 लाख हो गए थे। इसके ठीक एक माह के बाद देश में कोरोना के एक लाख मरीज बढ़ गए थे।

11 नवंबर को यहां पर 4 लाख, 17 जनवरी 2021 को 5 लाख, 9 मार्च को 6 लाख, 26 मार्च को 7 लाख पार कर गए थे। फिलीपींस में 2 अप्रैल 2021 को एक वर्ष में सबसे अधिक 15,280 मामले सामने आए थे। इससे पहले अगस्‍त में वहां पर 6847 मामले सामने आए थे। आपको यहां पर ये भी बता दें कि फिलीपींस में मार्च 2021 में तेजी से मामले बढ़े हैं।

 

]]>