झारखंड पुलिस ने किया विफल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 04 Feb 2020 10:54:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 होली से पहले बिहार भेजी जा रही थी शराब, झारखंड पुलिस ने किया विफल http://www.shauryatimes.com/news/77074 Tue, 04 Feb 2020 10:54:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77074  झारखंड की राजधानी रांची में 31 जनवरी की शाम खादगढ़ा बस स्टेशन से जब्त शराब केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल होली से पहले बड़े पैमाने में शराब बिहार पहुंचाने की कोशिश थी. यह खुलासा तब हुआ जब खादगढ़ा बस स्टेशन से टमाटर में छुपाकर शराब की बोतलें बस से बिहार ले जाने के दौरान जब्त की गई थी. खादगढ़ा टीओपी के प्रभारी भीम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने छापेमारी कर कई हजार बोतलों को बरामद किया.

इन बोतलों को टमाटर की बोरी के बीच में छुपा कर बिहार पहुंचाया जा रहा था, ताकि होली से पहले ही बिहार में शराब का स्टॉक हो जाए और फिर मनमाने दाम से शराबबंदी वाले प्रदेश में शराब की बिक्री की जा सके. पुलिस ने बिरसा मुंडा से स्टैंड से तस्करों का भंडाफोड़ किया है और साथ ही बस एजेंट और मैनेजर को सलाह दी गई है कि बिना सामान की जांच के और बिना दस्तावेज के कोई भी सामान लोड नहीं करना है और इसी का परिणाम है कि बीते दिनों हाल के दिनों में टमाटर की बोरी से शराब जब्त की गई.

बहरहाल, शराब तस्करों द्वारा शराब तस्करी की साजिश को तो पुलिस ने विफल कर दिया है, किन्तु आने वाले दिनों में होली को लेकर शराब के शौकीनों की बढ़ती मांग के बाद अब पुलिस को आगे भी इस तस्करी पर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती होगी.

]]>