टमाटर से दूर होगा डैंड्रफ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 09 Aug 2019 11:59:59 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 टमाटर से दूर होगा डैंड्रफ, जानें कैसे करें इस्तेमाल http://www.shauryatimes.com/news/52002 Fri, 09 Aug 2019 11:59:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52002 ठंड के मौसम में बालों में रूसी हो जाना एक आम समस्या है. डैंड्रफ की परेशानी के लिए कई तरह की चीज़ें होती है. बाहरी प्रोडक्ट्स के अलावा आप घर की कुछ चीज़ों भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका डैंड्रफ दूर हो सकता है. रूसी हो जाने से बाल न केवल बेजान नजर आने लगते हैं बल्कि लगातार खुजली करने की वजह से कई बार सिर से खून भी निकल आता है. इससे बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती है. जानते हैं घरेलु चीज़ों से कैसे दूर कर सकते हैं डैंड्रफ. 

* टमाटर के रस और मुलतानी मिट्टी को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. इसे बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब घोल सूख जाए तो बाल धो लें. सप्ताह में दो बार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा.

* रूसी दूर करने के लिए दही एक बेहतरीन और कारगर उपाय है. दही खट्टी हो तो और भी बेहतर. इसे भी बालों में लगाकार कुछ देर के लिए छोड़ दें, सूखने पर बाल धो लें. इससे बाल मुलायम भी हो जाएंगे.

* एलोवेरा के रस से मसाज करना भी फायदेमंद रहेगा.

* मेथी के दानों को भिगोकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इसे स्कैल्प में लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें. बाद में बाल धो लें.

* नारियल या जैतून के तेल में कपूर मिलाकर बालों की मसाज करें. इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.

]]>