टीवी शो पर मधुबाला के गाने पर माधुरी दीक्षि‍त का डांस – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 20 Aug 2018 09:09:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 टीवी शो पर मधुबाला के गाने पर माधुरी दीक्षि‍त का डांस, वीड‍ियो वायरल http://www.shauryatimes.com/news/9037 Mon, 20 Aug 2018 09:09:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=9037 इन द‍िनों र‍ियलटी शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में इस शो में डांस‍िग दीवा माधुरी ने मुगल-ए-आजम फिल्म में मधुबाला के आइकॉन‍िक गाने- ‘मोहे पनघट’ को र‍िक्र‍िएट किया.टीवी शो पर मधुबाला के गाने पर माधुरी दीक्षि‍त का डांस, वीड‍ियो वायरल

माधुरी ने स्टेज पर जैसे ही मधुबाला के लुक में लाल-पीले लहंगे में एंट्री की, वहां मौजूद दर्शक उन्हें देखकर हैरान थे. सोशल मीड‍िया पर माधुरी का डांस वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

माधुरी र‍ियलटी शो के बाद अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’ की तैयारी में लग जाएंगी. इस फिल्म में उनके अपोज‍िट अजय देवगन, अन‍िल कपूर नजर आएंगे. इंद्रकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में र‍ितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी भी शामिल होंगे. फिल्म को 7 द‍िसंबर 2018 में र‍िलीज किया जाएगा. इसी के साथ माधुरी ‘कलंक’ में संजय दत्त के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूट‍िंग इन द‍िनों मुंबई में हो रही है. फिल्म 19 अप्रैल 2019 र‍िलीज होगी.

]]>