टूटा भारत का खास रिकॉर्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 18 Nov 2018 09:30:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 श्रीलंका में 17 साल बाद टेस्ट सीरीज जीता इंग्लैंड, टूटा भारत का खास रिकॉर्ड http://www.shauryatimes.com/news/18834 Sun, 18 Nov 2018 09:30:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18834  इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्टमें भी जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली. जैक लीच के पांच विकेट और कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन श्रीलंका को 57 रन से हरा दिया. मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने सिर्फ 30 मिनट में श्रीलंका के बाकी तीनों विकेट चटकाकर जीत दर्ज की. पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मिली जीत का साथ ही इंग्लैंड ने 17 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है.

इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बन गया. इस मैच में स्पिनर्स ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. मैंच में दोनों ही टीमों के स्पिनर्स ने कुल 40 में से कुल 38 विकेट ले लिए. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और न्यूजीलैंड के नाम था जो उन्होंने नागपुर ने साल 1969 में बनाया था, जहां दोनों टीमों ने 37 विकेट लिए थे.   इससे पहले साल 1956 में कोलकाता में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 35 विकेट लिए थे. 

अली ने दिया लीच का बढ़िया साथ
बायें हाथ के स्पिनर लीच (83 रन पर पांच विकेट) ने मलिंदा पुष्पकुमार (01) का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर श्रीलंका की पारी का अंत किया. 
मोईन अली ने लीच का अच्छा साथ निभाते हुए 72 रन देकर चार विकेट हासिल किए. श्रीलंका की टीम 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन 243 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से एंजेलो मैथ्यूज (88) और दिमुथ करूणारत्ने (57) ने अर्धशतक जड़े जबकि रोशन सिल्वा (37) और निरोशन डिकवेला (35) ने उपयोगी पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

Embedded video

मैच में ली, मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन तिकड़ी ने 20 में से 19 विकेट चटकाए. कप्तान जो रूट ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए दूसरी पारी में 124 रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका के बाद पहली विदेशी जीत है इंग्लैंड की 
दक्षिण अफ्रीका में 2015-16 में जीत के बाद विदेशी सरजमीं पर यह इंग्लैंड की पहली जीत है. इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2001 के बाद पहली बार उसी के घर में हराया है. इंग्लैंड के  2-0 की अजय बढ़त के साथ इंग्लैंड ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच कोलंबो में 23 से 27 नवम्बर तक खेला जाएगा. 

]]>