टेस्ट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 06 Aug 2018 07:34:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 टेस्ट, वनडे या टी-20? विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट फॉर्मेट http://www.shauryatimes.com/news/7780 Mon, 06 Aug 2018 07:34:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=7780 टेस्ट क्रिकेट की अहमियत पर उठ रहे सवालों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि यह उनका सबसे पसंदीदा क्रिकेट प्रारूप है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पर कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही.टेस्ट, वनडे या टी-20? विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट फॉर्मेट

एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने भी टेस्ट क्रिकेट का समर्थन किया है. कोहली ने कहा, ‘यह शानदार है. यह मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेट प्रारूप है और क्रिकेट का सबसे बेहतरीन प्रारूप है. हमें निश्चित तौर पर टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद है.’

कप्तान कोहली ने कहा, ‘जो लोग टेस्ट क्रिकेट देख रहे हैं, उन्हें भी इस प्रारूप से इतना ही प्रेम होगा. वे इस खेल को समझते हैं और पांच दिनों के इस खेल में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धी टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता का परीक्षण करने के लिए इससे बेहतर खेल और हो ही नहीं सकता. मैं आश्वस्त हूं कि हर क्रिकेट खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद होगा.’

रूट ने कहा कि जो कोई भी कहता है कि टेस्ट क्रिकेट अब मर गया है, उन्हें इस खेल को रिपीट करते हुए देखना चाहिए. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी माइकल वॉन का कहना है कि वनडे क्रिकेट में आपको टेस्ट क्रिकेट जैसा माहौल नहीं मिलता.

]]>