ट्रोलर पर भड़कीं मीरा राजपूत कपूर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 15 Feb 2019 08:34:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्रोलर पर भड़कीं मीरा राजपूत कपूर, कहा- ‘हर बात को लेकर गंभीर होने का कोई मतलब नहीं’ http://www.shauryatimes.com/news/32294 Fri, 15 Feb 2019 08:34:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32294 अपनी बेटी मीशा की बालों पर कलर करने वाली तस्वीर साझा करने को लेकर ट्रोल होने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने कहा है कि हर बात को लेकर गंभीर होने का कोई मतलब नहीं बनता. हेल्पिंग हैंड एक्जीबीशन सह फंडरेजर कार्यक्रम के दौरान बुधवार को मीरा ने मीडिया को बताया, ‘वह कलर नहीं था. वह रेगुलर पेंट था.’

उन्होंने बताया, ‘मीशा का समय अच्छा बीता और मुझे लगता है कि अपने बच्चों को क्रिएटिव होने देना चाहिए, उन्हें आजाद कर देना चाहिए और उन्हें अच्छा समय बिताने देना चाहिए. हर बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.’ पिछले सप्ताह मीरा ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी दो साल की बेटी मीशा के बाल लाल थे. उन्होंने तस्वीर को शीर्षक देते हुए लिखा था, “मैं रेगुलर मॉम नहीं, कूल मॉम हूं.”

लेकिन, यह तस्वीर लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने मीरा की आलोचना शुरू कर दी. इस तस्वीर पर ट्रोल होने के बाद मीरा ने मीशा की दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रिलैक्स, यह टेम्परेरी है. मेरे पांच साल के होने तक इंतजार कीजिए.”

]]>