ट्रोल्स के निशाने पर ये फोटो – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Jun 2019 12:09:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मैग्जीन के लिए प्रियंका चोपड़ा ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, ट्रोल्स के निशाने पर ये फोटो http://www.shauryatimes.com/news/44516 Thu, 06 Jun 2019 12:09:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44516 एक इंटरनेशनल मैग्जीन के लिए ब्लाउज-लेस शूटिंग कराने की वजह से प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, फोटोशूट के लिए प्रियंका ने गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी तो पहनी है, लेकिन उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना. उनकी इस फोटो और वीडियो को देखकर ट्रोल किया जा रहा है. 

ट्रोल्स ने प्रियंका को बेशर्म और बिना ब्लाउज के वलगर तक कहा है. फोटोशूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका अपनी पीठ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. कुछ लोगों ने कहा कि फिल्मों में वह कपड़ों से ढकी देसी गर्ल बनने की सीख देती हैं, मगर असल में बेशर्म हैं. कुछ ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में फिट होने के लिए वहां के लेवल की अशिष्टता अपना रही हैं.

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट की मैग्जीन कवर शेयर करते लिखा, “फैशन अंतरराष्ट्रीय संस्कृति का अहम हिस्सा है. यह सदियों से चला आ रहा है. यह मौसम के साथ आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता. साड़ी भारत का सबसे आइकॉनिक पहनावा है. मेरे लिए इसकी सुंदरता इसकी चंचलता में है, न कि केवल इसे पहनने और इसके फेब्रिक में. यह एलिगेंस (शिष्टता), फेमिनिटी (स्त्रीत्व) और ताकत का प्रतीक है. वह इसे पहनकर गर्व महसूस करती हैं.”

दसअसल, प्रियंका ने इनस्टाइल मैग्जीन के जुलाई संस्करण के लिए यह फोटोशूट कराया. फोटोशूट में उन्होंने साड़ी को शोकेस किया. इस दौरान उन्होंने मशहूर इंडियन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, अनीता डोंगरे समेत अन्य डिजाइनर्स की साड़ी पहनी थी.

एक फोटो में उन्होंने ब्रालेट के साथ सब्यसाची की रफल्ड साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने बंगाल टाइगर मोटिफ बेल्ट भी लगाया है. फोटोशूट में उन्होंने इंडो-वेस्टर्न ड्रेसअप के साथ विंटेज ग्लैमर का भी तड़का लगाया. यह पहली बार है जब किसी अमेरिकन मैग्जीन ने अपनी कवर स्टोर पर एक भारतीय साड़ी दिखाई है.

]]>