ट्विटर से अफवाह फैलाने वाले आठ अकाउंट बंद करने की सिफारिश – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Aug 2019 06:42:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्विटर से अफवाह फैलाने वाले आठ अकाउंट बंद करने की सिफारिश: जम्मू-कश्मीर http://www.shauryatimes.com/news/52345 Tue, 13 Aug 2019 06:42:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52345 जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकार ने ट्विटर से अफवाह फैलाने वाले आठ अकाउंट बंद करने की सिफारिश की है। इनमें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का अकाउंट भी शामिल है। जो आठ अकाउंट बंद करने को कहा गया है, उनमें वॉइस ऑफ कश्मीर (@kashmir787), मधिहा शकील खान (@Red4Kashmir), अरशद शरीफ (@arsched), मैरी स्कली (@mscully94), सैयद अली शाह गिलानी (@sageelaniii), सदफ (@sadaf2k19), रियाज खान (RiazKha723) और रियाज खां (@RiazKha61370907) के नाम हैं। आईटी मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सिफारिश आईटी एक्ट के तहत की गई है।

]]>