ट्वीटर पर आया मूंगफली वाला गेम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 04 Dec 2019 11:21:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्वीटर पर आया मूंगफली वाला गेम, खेलकर दिखाओ तो माने http://www.shauryatimes.com/news/67901 Wed, 04 Dec 2019 11:21:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67901 वैसे तो दुनियाभर में कई गेम हैं जो लोग खेलना पसंद करते हैं और ठंड के मौसम में तो गेम खेलना सभी को पसंद होता है. वहीं इस समय मूंगफली गेम खूब वायरल हो रहा है. वैसे मूंगफली के साथ हम हिंदुस्‍तानियों का एक अलग ही रिश्ता है क्योंकि रात होते ही घर-परिवार के साथ बैठना, सर्दी में आग तापना और मूंगफली खाते जाना हम सभी को अच्छा लगता है और इसी के साथ हमे गुड़ भी मिल जाए तो आनंद ही आ जाता है। वैसे दोस्तों के साथ बैठे हो और कोई दोस्त मूंगफली ले आए तो उसे गले लगाने का मन करता है.

वहीं सरकारी बसों में मूंगफली मिलती है तो सफर का भी पता नहीं चलता लेकिन गंदगी भी हम ही कर देते हैं और वह गलत होता है. ऐसे में हाल ही में ट्विटर पर एक शख्स ने मूंगफली वाला गेम बना दिया और उसने इसके बारे में फोटो शेयर कर जानकारी दी जो आप यहाँ देख सकते हैं. जी दरअसल अश्विन देशपांडे नाम के ट्विटर यूजर ने यह ट्वीट शेयर किया और उन्होंने लिखा है, ‘अभी-अभी मैंने एक नया गेम ईजाद किया, इसका नाम है Shenga.’

आप सभी को बता दें कि इस गेम में बैलेंस का खेल होता है। वहीं इसमें मूंगफली को बैलेंस बनाकर रखना होता है और अगर एक भी मूंगफली गिरा तो गेम खत्म। वैसे अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो शुरू हो जाइए.

]]>