ठंडी हवा देने वाला AC आपको कर सकता है बीमार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 05 Jul 2019 10:25:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ठंडी हवा देने वाला AC आपको कर सकता है बीमार http://www.shauryatimes.com/news/47630 Fri, 05 Jul 2019 10:25:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47630 गर्मियों में एसी की हवा से आपको यकीनन बेहद आराम और सुकून मिलता है. लेकिन कई लोग इसे ठंडे मोसम में भी उपयोग में लेते हैं. लेकिन मोसम कोई सा भी ये आपकी सेहत के लिए सही नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस एसी को आप गर्मी के मौसम में इतना महत्व देते हैं वो आपके लिए कितना नुकसानदायक है. आज  हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह ये आपके लिए नुकसान करता है.

* एसी के लिए आपको हमेशा अपनी खिड़की और दरवाजों को बंद करके रखना पड़ता है. इससे आपके घर में ताजी हवा नहीं आ पाती है. ताजी हवा की कमी में शरीर का विकास रूकता है. एसी में लगातार बैठे रहने से मसल्स में खिंचाव होता है और कई बार इससे सिरदर्द की परेशानी होती है.

* एसी का टेम्परेटर हमारे शरीर के तापमान से कम होता है. ऐसे में हमारा शरीर इस टेम्परेचर को मैंटेन करने के लिए ज्यादा मेहनत करता है और इसकी लिए अधिक एनर्जी लगती है जिससे आप थकान महसूस करने लगते हैं. लंबे वक्त तक एसी में बैठने से आप हर वक्त थकान से भरे रहेंगे.

* रिसर्च की मानें, तो एसी में ज्यादा वक्त बिताने की वजह से आपके शरीर में मौजूद म्यूकस ग्लैंड कठोर यानि हार्ड हो जाता है. इससे आपको आगे चलकर साइनस जैसी परेशानी हो सकती है.

* एसी की हवा आपकी स्किन की नमी को भी नुकसान पहुंचाती है. इससे आपको रूखी त्वचा के साथ-साथ झुर्रियों की परेशानी हो सकती है. साथ ही कई बार इससे आंखों में जलन, खुजली और चुभन की भी शिकायत होती है.

]]>