‘डर्टी केक’ कट करने पर निया शर्मा ने कही ये बात – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Oct 2020 11:22:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ‘डर्टी केक’ कट करने पर निया शर्मा ने कही ये बात http://www.shauryatimes.com/news/87524 Tue, 20 Oct 2020 11:22:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87524 पिछले महीने ही निया शर्मा ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। निया शर्मा के जन्मदिन का सेलिब्रेशन बहुत सुर्खियों में रहा था। जिसकी वजह बना था उनका बर्थडे केक। अपने बर्थडे पर डर्टी केक काटकर अभिनेत्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। नागिन 4 अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन के कई वीडियो तथा फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थीं, जिसमें वह अपने मित्रों के साथ धूमधाम से अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखाई आई थीं। किन्तु अभिनेत्री के बर्थडे केक के शेप को लेकर हंगामा मच गया था।

परन्तु अब एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन केक पर मचे हंगामे को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है तथा ट्रोल्स को करारा उत्तर भी दिया है। अभिनेत्री के अनुसार, वह सोशल मीडिया पर होने वाले अनावश्यक बहस तथा फालतू की बातों पर ध्यान नहीं देती हैं। बल्कि, वह हमेशा ही सोशल मीडिया से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हैं। जन्मदिवस केक पर ट्रोल किए जाने पर निया ने कहा- मैं सोशल मीडिया का उपयोग स्वयं को तनावपूर्ण स्थिति से दूर रखने के लिए करती हूं।

मैं मस्ती के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना पसंद करती हूं। मैं आधारहीन चर्चा पर लोगों से बहस करना तथा उलझना पसंद नहीं है। मैं इंस्टाग्राम से सीखने का प्रयास करती हूं। वही निया कहती हैं- मैं कई पेजों की पड़ताल करती रहती हूं, जहां से मैं कुछ सीख सकती हूं। चाहे वह मेकअप से जुड़े पेज हो अथवा हेयर स्टाइलिंग पेज। मैं ट्रोलिंग पर ध्यान देकर अपना वक़्त बर्बाद करने की जगह सोशल मीडिया पर इन चीजों पर अपना वक़्त देती हूं।

]]>