डीजल की मांग कोविड से पहले के स्तर पर लौटी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 02 Nov 2020 06:14:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पेट्रोल, डीजल की मांग कोविड से पहले के स्तर पर लौटी, डीजल की मांग 6.6 फीसद अधिक रही http://www.shauryatimes.com/news/89104 Mon, 02 Nov 2020 06:14:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89104 पेट्रोल के बाद अब अक्टूबर में डीजल की मांग भी कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर पर आ गयी है। उद्योग जगत के आंकड़ों के अनुसार, डीजल की मांग अक्टूबर महीने में साल भर पहले की तुलना में 6.6 प्रतिशत अधिक रही। यह महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लगाये गये लॉकडाउन के बाद से डीजल की बिक्री में इस साल की पहली सालाना वृद्धि है।

भारत में डीजल सर्वाधिक खपत वाला ईंधन है। महामारी के चलते लोग व्यक्तिगत वाहनों को तरजीह देने लगे हैं। इस कारण पेट्रोल की मांग डीजल की तुलना में बेहतर रही है। हालांकि अक्टूबर के आंकड़ों से उम्मीद से बेहतर वापसी के संकेत मिलते हैं।त्योहारी सीजन के जोर पकड़ते ही डीजल की मांग सामान्य स्तर पर लौट आयी।

डीजल की बिक्री अक्टूबर महीने में साल भर पहले के 57.9 लाख टन से बढ़कर 61.7 लाख टन पर पहुंच गयी। महीने के अंतिम दो सप्ताह में डीजल की मांग में उछाल आया। पहले दो सप्ताह के दौरान डीजल की बिक्री 26.5 लाख टन रही थी। अक्टूबर में सितंबर 2020 के 48.4 लाख टन की तुलना में 27.5 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। पेट्रोल की बिक्री सितंबर में कोविड पूर्व स्तर पर आ गयी थी।

]]>