डीजल के दाम – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 05 Feb 2021 09:06:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नहीं थम रहा बढ़ोतरी का सिलसिला, आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानिए आज के रेट http://www.shauryatimes.com/news/101230 Fri, 05 Feb 2021 09:06:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101230 शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 86.65 रुपये प्रति लीटर से 86.95 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 76.83 प्रति लीटर से 77.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। इस बीच मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 93.49 प्रति लीटर और .99 83.99 प्रति लीटर हो गई, यह सभी चार महानगरों में सबसे अधिक है।

लगभग एक महीने तक बिना बदलाव के बाद 6 जनवरी, 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच ईंधन दरों में वृद्धि हुई है। इस बीच अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में तेजी आई। पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं।

बजट 2021-22 के में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का ‘एग्री इन्फ्रा सेस’ लगाया गया है। सरकार ने कहा है कि इससे जनता के ऊपर कोई बोझ नहीं आएगा और न ही इससे पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोत्तरी होगी।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 88.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। चेन्नई की बात करें यहां पेट्रोल 89.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। नोएडा में पेट्रोल 86.14 और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 85.30 और डीजल 81.59 रुपये प्रति लीटर है।

 

]]>
लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानिए आज का रेट http://www.shauryatimes.com/news/71352 Fri, 27 Dec 2019 07:43:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71352 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल फिर छह पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 15 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.74 रुपये, 77.40 रुपये, 80.40 रुपये और 77.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.24 रुपये, 69.66 रुपये, 70.55 रुपये और 71.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब आठ डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव तीन महीने से ज्यादा समय के ऊपरी स्तर पर है। इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में 68 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार चल रहा था जोकि सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको पर सितंबर में हुए हमले के बाद का उच्चतम स्तर है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट-एनर्जी एवं करेंसी रिसर्च-अनुज गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसले सुलझाने की दिशा में हुई प्रगति से बाजार में सकरात्मक संकेत है इसलिए तेल के दाम को सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम में हो रही वृद्धि से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा क्योंकि भारत अपनी तेल की जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा आयात करता है।

]]>