डीटीसी बस डिपो में लगी भीषण आग – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Feb 2019 17:58:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डीटीसी बस डिपो में लगी भीषण आग http://www.shauryatimes.com/news/32665 Sun, 17 Feb 2019 17:58:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32665 नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर-8 इलाके स्थित डीटीसी बस डिपो में रविवार सुबह आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में तीन बसें जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 इलाके के डीटीसी बस डिपो में रविवार सुबह करीब पांच बजे अचानक एक बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
ऐसे में बस डिपो में अफरा-तफरी मच गई और डिपो में खड़ी दूसरी बसों को हटाने का काम शुरू किया गया। साथ ही दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। बस डिपो में मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने के उपकरण से आग पर काबू पाना चाहा पर आग इतनी भीषण थी कि एक बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, जबकि दो अन्य बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस बस में लगी आग के कारणों का पता कर रही है।
]]>