डेजी शाह – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 12 Jul 2019 05:18:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डेजी शाह अब नेशनल लेवल गेम्स में हिस्सा लेने की प्लानिंग में http://www.shauryatimes.com/news/48457 Fri, 12 Jul 2019 05:18:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48457 सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में काम कर चुकी कॉरियोग्राफर और एक्ट्रेस डेजी शाह अब नेशनल लेवल गेम्स में हिस्सा लेने की प्लानिंग में हैं. दरअसल, डेजी ने दो साल पहले राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी. इस साल मई में नेशनल राइफल एसोसिएशन की तरफ से उन्हें लाइसेंस दे दिया गया. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डेजी शाह जल्द ही नेशनल लेवल राइफल शूटिंग में भाग ले सकती हैं. मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान डेजी ने बताया, ‘यह मैंने मस्ती में ही अपने कुछ दोस्तों का साथ देने के लिए शुरू किया जो शूटिंग का अभ्यास कर रहे थे. उन्होंने जब मुझे भी यह करने के लिए प्रोत्साहित किया तो मैंने कोशिश की, और उन्होंने कहा कि मैं इसमें नेचुरल हूं और इसे आगे बढ़ाना चाहिए. मैंने किया और मई में नेशनल्स में प्रवेश हासिल किया लेकिन मैं उन प्रतियोगियों के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई. उनके स्कोर्स 600 में 580 और 597 थे. जबकि मेरे 497 जो कि बहुत खराब था और अब मेरे पास इसका लाइसेंस भी है.’

]]>