डेविड वॉर्नर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 05 Nov 2020 08:17:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हमने कभी हार मत मानो का रवैया अपनाया हम हर मैच में इसी सोच के साथ उतरे : सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान डेविड वॉर्नर http://www.shauryatimes.com/news/89442 Thu, 05 Nov 2020 08:17:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89442 सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि ‘कभी हार मत मानो’ के रवैये के कारण ही उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। सनराइजर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में दस विकेट से शानदार जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई। वॉर्नर ने नाबाद 85 और ऋ द्धिमान साहा ने नाबाद 58 रन बनाए। इन दोनों ने 151 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। वॉर्नर ने कहा,‘पंजाब के खिलाफ हार के बाद अब अच्छा लग रहा है।

उन्होंने (मुंबई) अपने कुछ खिलाड़ियों को विश्राम दिया लेकिन इस मैदान पर उन्हें 150 रन पर रोकना शानदार था। गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद हम सहजता से बल्लेबाजी करना चाहते थे और इससे अच्छा लग रहा था। हमने कभी हार मत मानो का रवैया अपनाया और हम हर मैच में इसी सोच के साथ उतरे।

आगे कहा कि  हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे लेकिन उनकी भावनाएं हमारे साथ थी और हम उनके लिए जीत दर्ज करना चाहते थे। अगर हम अगले मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं और यही लय बनाए रखते हैं तो हमें वास्तव में बहुत खुशी होगी। हमने 2016 को ध्यान में रखा जब हम इसी तरह की स्थिति में थे। तब हमें खिताब जीतने के लिए हर मैच जीतना था।

‘हम पर थोड़ा दबाव था क्योंकि यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण मैच था। लेकिन हमने अपने पिछले कुछ मैच जीते थे और हमारी टीम अच्छी लय में थी। इसलिए हमने इसे एक अन्य मैच की तरह लिया। हर किसी ने अपनी भूमिका निभाई जिससे हमारे लिए जीत आसान हो गई। जब आप एक मजबूत टीम को हराते हो तो अच्छा लगता है। इससे हमारी टीम का मनोबल बढ़ेगा।’ -शाहबाज नदीम

]]>
दूसरे टेस्ट में वॉर्नर के बल्ले से जमकर रंग बरसेंगे: डेविड वॉर्नर http://www.shauryatimes.com/news/52376 Tue, 13 Aug 2019 09:26:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52376 लगभग एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चल सका. लेकिन अब टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में वॉर्नर के बल्ले से जमकर रंग बरसेंगे. आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में टीम के लिए रन जुटाएंगे. एक साल के प्रतिबंध के बाद टीम में लौटे वार्नर ने बर्मिघम में पहले टेस्ट में मात्र 10 रन बनाए थे. दूसरी तरफ स्टीवन स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक लगाया था. लैंगर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “मुझे यह पसंद है जब महान खिलाड़ी इसे मिस करते हैं. इसका मतलब है कि आंकड़ों के रूप से वे शायद जल्द ही इसमें सुधार करेंगे इसलिए उम्मीद है कि इस टेस्ट में ऐसा होगा.”

]]>
वॉर्नर ने क्यों छोड़ा मैदान जानिए क्या थी वजह…. http://www.shauryatimes.com/news/16182 Sun, 28 Oct 2018 06:49:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16182 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध का सामना कर रहे डेविड वॉर्नर ने सिडनी में ग्रेड मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने पूर्व साथी फिलिप ह्यूज के भाई की ‘पीड़ा पहुंचाने वाली’ छींटाकशी के बाद मैदान छोड़ दिया.

वॉर्नर की पत्नी ने रविवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज की 2014 में सिर में गेंद लगने से मौत हो गई थी.

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से 12 महीने के प्रतिबंध का सामना कर रहेऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान वॉर्नर इस घटना के समय अपने क्लब रेंडविक-पीटरशैम की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे.

वॉर्नर जब 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वह लौट गए. टीम के अपने साथियों के कहने पर कुछ देर बाद वापस आए और 157 रनों की आकर्षक पारी खेली.

]]>