तनिष्क विवाद के बीच जीशान अय्यूब की पत्नी रसिका ने गोदभराई की तस्वीरें की साझा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Oct 2020 06:20:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तनिष्क विवाद के बीच जीशान अय्यूब की पत्नी रसिका ने गोदभराई की तस्वीरें की साझा, लव जिहाद को लेकर कहीं ये बात http://www.shauryatimes.com/news/87311 Fri, 16 Oct 2020 06:20:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87311 देश भर में तनिष्क के एक विज्ञापन को लेकर काफी विवाद छिड़ा जिसके बाद कंपनी ने विज्ञापन को वापस ले लिया. वहीं अब इस मामले के बीच बॉलीवुड अभिनेता जीशान अय्यू की पत्नी रसिका अगाशे ने सोशल मीडिया पर अपनी गोदभराई की रस्म की एक तस्वीर सभी को साथ शेयर की है और लव जिहाद को लेकर कमेंट किया है.

दरअसल, जीशान इस्लाम धर्म से हैं और उनकी पत्नी रसिका हिंदू हैं. शादी के बाद उनकी गोदभराई की रस्म रखी गई थी जो कि इस्लाम में नहीं बल्कि हिंदू रीति रिवाजों का हिस्सा है. हू-ब-हू ऐसा ही तनिष्क के विज्ञापन में दिखाया गया था जिसपर लव जिहाद को मुद्दा बनाकर खूब विवाद हुआ था.

अपनी गोदभराई की रस्म की तस्वीर को शेयर करते हुए रसिका ने लिखा, “मेरी गोदभराई, सोचा शेयर कर दूं. और हां लव जिहाद पर रोने से पहले कृप्या थोड़ा स्पेशल मैरिज एक्टर के बारे में भी पढ़ लेना.” रसिका अगाशे की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं. रसिका के अलावा मशहूर डायरेक्टर कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने भी एक उदाहरण पेश किया. उन्होंने लिखा, “यह और इससे ज्यादा ही मुझे अपनी बहुसांस्कृतिक शादी में प्यार मिला है.”

आपको बता दें कि तनिष्क के इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले. जहां कुछ बॉलीवुड कलाकार विज्ञापन के समर्थन में नजर आए तो वहीं कंगना रनौत जैसे कलाकारों ने तनिष्क के विज्ञापन को गलत ठहराया. इस विज्ञापन को लेकर विज्ञापन संघ ने भी अपना बयान जारी किया है.

 

]]>