तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Feb 2019 06:31:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कमल हासन का ऐलान, तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी, लेकिन… http://www.shauryatimes.com/news/31166 Fri, 08 Feb 2019 06:31:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31166  अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर अकेले चुनाव लडे़गी. इस बयान के जरिये हासन ने गठबंधन में शामिल होने की अपनी नीति में बदलाव का संकेत दिया है.

द्रविड़ पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं
हासन (64) ने यहां पत्रकारों को बताया, “हम साफ नीयत से लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं. हम किसी भी द्रविड़ पार्टी के साथ गठबंधन न करके अपनी साफ सुथरी छवि बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं.”

39 लोकसीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला
हासन से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों और पुदुच्चेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, हासन ने कहा, “हमने ऐसा ही फैसला किया है.” इससे पहले हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी.

उल्लेखनीय है कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने अक्‍टूबर में कहा था कि उनकी पार्टी एमएनएम 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला करेगी. इनमें 18 ऐसी सीटें हैं, जो विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से खाली हुई हैं.

]]>