तलवार व कृपाणें लहराईं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 06 Jun 2019 11:21:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार की बरसी पर श्री अकाल तख्‍त साहिब में टकराव, तलवार व कृपाणें लहराईं http://www.shauryatimes.com/news/44486 Thu, 06 Jun 2019 11:21:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=44486  आज यहां ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब में टकराव हो गया। सिख गुट आमने-सामने हाे गए और तलवारें व कृपाणें लहराईं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह इस विरोध के चलते तीन लाइनों का संदेश ही पढ़कर सुना पाए। इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार में मारे गए लाेगों के परिवारों को सम्मानित किया।

टकराव उस समय शुरू हुआ जब जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ऑपरेशन ब्‍लूस्‍टार में मारे गए लाेगों के परिवारों को सम्मानित कर रहे थे तो सरबत खालसा के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड अकाल तख्त साहिब के नीचे खड़े होकर संदेश पढ़ने लगे। इस पर उन्‍हें शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रोक दिया। इसके बाद मंड के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्‍होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

 

मंड के समर्थक इतने उग्र हो गए कि उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब के भीतर सुरक्षा के लिए लगाए गए बेरीकेड तोड़ दिए। इस दौरान जमकर धक्का- मुक्की हुई और तलवारें व कृपाणें लहराई गईं। मंड समर्थकों की नारेबाजी के बीच अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमजीत सिंह मान भी अकाल तख्त साहिब के पास समर्थकों सहित पहुंच गए। मान के समर्थकों ने खालिस्तान का कथित झंडा भी फहराया। मान समर्थकों ने भी कृपाणें लहराईं। मान व उसके समर्थक छोटा लाउडसस्पीर लाए थे। उस पर अलग से भाषण देने लगे।

इसके बाद शिरोमणि कमेटी ने श्री हरिमंदिर साहिब के कोने कोने लगे स्पीकरों की आवाज बढ़ा दी, ताकि मंड व मान का भाषण संगत न सुन सके। इससे संगत में रोष हो गया। कुछ स्पीकरों की तारें काट दी गईं। इसके बाद मान व ध्यान सिंह मंड चले गए। उनके समर्थक भी वहां से लाट गए। इसके बाद मीडिया को बुलाकर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने अपने बंद कमरे में कौम के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। सरबत खालसा के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल वहां पहुंचे थे, वहीं बरगाड़ी मोर्चा की कमेटी के समर्थक भी श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंचे हुए थे।

दूसरी ओर ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर श्री हरिमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के संग घुड़सवार पुलिसकर्मी भी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। वरिष्‍ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

]]>