तीन की हालत गंभीर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 08 Nov 2020 09:29:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से दो की मौत, तीन की हालत गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/89826 Sun, 08 Nov 2020 09:29:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89826 आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार भाेर पहर हादसे में कार सवार दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दिल्ली से समस्तीपुर जा रहे लोगों की कार बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर कई बार पलटते हुए खड्ड जा गिरी। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें एक महिला व एक पुरुष की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य गंभीर घायलों को अस्पताल भिजवाया है।

दिल्ली से रामकृत (58) पुत्र सौखी चौरसिया, मीरा देवी (23) पत्नी रामकृत चौरसिया निवासी ग्राम पवरा थाना रसड़ा जिला समस्तीपुर बिहार, महेश (42) पुत्र रामचंद्र चौरसिया, जय प्रकाश (40) पुत्र बिलट चौरसिया निवासी ग्राम पवरा थाना रसड़ा समस्तीपुर बिहार तथा अजय (33) पुत्र सुरेश कुमार निवासी धूमनितपुर थाना दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर दिल्ली से कार से चले थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार भोर पहर बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में किलोमीटर संख्या 255 पर टायर फटने से उनकी कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खाते हुए खड्ड में जा गिरी।

हादसे में जयप्रकाश और मीरा देवी की मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को निकालने के बाद तत्काल जिला अस्पताल भेजा। एसओ अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतकों के स्वजन को सूचना दी गई है। ये सभी लोग नेहरू नगर पंजाबी बस्ती गली नंबर 4 नई दिल्ली में रहते हैं और अपने घर समस्तीपुर जा रहे थे।

 

]]>
यूपी : बलरामपुर में हाइटेंशन तार की चपेट आने से 14 बच्चे झुलसे, तीन की हालत गंभीर http://www.shauryatimes.com/news/86449 Thu, 08 Oct 2020 08:21:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86449 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए. ये 12 से 15 साल की उम्र के हैं. घटना हरैया थाना क्षेत्र के मजगामा गांव की है. गांव के पास राम वर्मा के यहां पर ही संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्दे पर राहुल सोना लो सिनेमा देखने के लिए लोग एकत्रित हुए थे. इस प्रोजेक्टर के लिए हाई टेंशन लाइन से कटिया लगाकर बिजली आपूर्ति ली गई थी. सुबह करीब 4 बजे बजे बिजली के तार आपस में लड़ने से चिंगारी उठी और करंट पूरे पंडाल में फैल गया. जिससे सिनेमा देख रहे हैं 14 लोग घायल हो गए.

3 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर

एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायलों को पहले सीएचसी, शिवपुरा में भर्ती कराया गया. जहां 3 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएचसी शिव पुराण चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग 5 बजे घटना की सूचना मिली और मरीजों को अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि 3 लोग 50 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे इसलिए उनके बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य लोगों को इलाज कराया जा रहे है.

कटिया लगाकर चलाया जा रहा था प्रोजैक्टर
बताया जा रहा है कि मांगलिक कार्यक्रम में कटिया लगाकर प्रोजेक्टर चलाते समय यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.

]]>