तीन तलाक मिलने पर ससुर के पास पहुंची बहु – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 12 Jan 2020 11:47:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तीन तलाक मिलने पर ससुर के पास पहुंची बहु, बोला- ‘पहले हलाला करो…’ http://www.shauryatimes.com/news/73750 Sun, 12 Jan 2020 11:47:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73750 आजकल आ रहे अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है उसमे पत्नी से नाराज पति गुस्से में ससुराल पहुंचा और उसके बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया. खबर है कि यह मामला दहेज लेन-देन का था. जी दरअसल इस मामले में बताया गया है कि, ”बेतिया जिले के साठी थाना अंतर्गत आने वाला धर्मपुर गांव का एक युवक अपनी पत्नी से इसलिए नाराज था कि उसे दहेज में 2 लाख रुपए चाहिए था.”

वहीं आगे उन्होंने बताया कि, ”ससुराल पैसा देने में सक्षम नहीं था फिर क्या था दहेज में 2 लाख नगद नहीं मिलने से नाराज पति ससुराल पहुंचा और पत्नी को तीन तलाक दे दिया.” खबर है कि पीड़िता स्वर्गीय नूरुद्दीन देवान की पुत्री शहनाज खातून उर्फ सहबाज खातून की शादी शमशाद आलम से हुई थी और शमशाद को दहेज में 2 लाख रुपये नगद नहीं दिया गया था. इसी बात से नाराज होकर शमशाद ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. उसके बाद पीड़ित पत्नी शहनाज ने इसकी शिकायत जब अपने ससुर उस्मान देवान से की तो उसने कहा कि ”पहले हलाला करवाओ फिर दुबारा निकाह करवा देंगे.”

इस बात को सुनने के बाद शहनाज सन्न राह गयी और सुलह का कोई चारा नहीं देख शहनाज ने सीजेएम मनोरंजन झा के न्यायालय में अपने पति शमशाद आलम, ससुर उस्मान देवान, सास मजरुल नेसा, देवर इरशाद आलम और दूसरी पत्नी रुबिया खातून के खिलाफ परिवाद दायर कर न्याय की मांग की है. वैसे आपको पता ही होगा तीन तलाक जैसा सख्त कानून पूरे देश मे लागू हुआ है लेकिन फिर भी तीन तलाक की घटना कम नहीं हो रही है.

]]>