तेंदुलकर के नाम पर बने पवेलियन इस दिन होगा उद्घाटन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 28 Apr 2019 08:02:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 तेंदुलकर के नाम पर बने पवेलियन इस दिन होगा उद्घाटन http://www.shauryatimes.com/news/41030 Sun, 28 Apr 2019 08:01:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41030 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दो मई को बांद्रा स्थित एमआईजी क्लब के पवेलियन का नाम रखा जाएगा. अपने दो दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान तेंदुलकर अक्सर इस क्लब में अभ्यास करते थे. क्लब के क्रिकेट सचिव अमित दानी ने पीटीआई से कहा, ‘तेंदुलकर के नाम पर बने का उद्घाटन दो मई को किया जाएगा.’

 

उन्होंने बताया कि तेंदुलकर के बेटे और उभरते हुए क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर भी इस क्लब की ओर से खेलते हैं. एमसीए के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम पहले से ही तेंदुलकर के नाम पर है. उन्होंने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी और 200 वां टेस्ट मैच इसी स्टेडियम में खेला था.

इस बीच यह पता चला है कि तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी (टीएमजीए) का समर क्रिकेट कोचिंग शिविर 2019 दो से पांच मई तक एमआईजी क्रिकेट क्लब में आयोजित किया जाएगा.

]]>