थकान के बाद भी नहीं आ रही है चैन की नींद – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 13 Sep 2020 12:04:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 थकान के बाद भी नहीं आ रही है चैन की नींद, तो अपनाएं ये तरीके http://www.shauryatimes.com/news/83808 Sun, 13 Sep 2020 11:40:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83808 – तकियों के ढेर पर सिर को ऊंचा रखकर सोने से आपकी गर्दन में पीड़ा और ठोढ़ी दोहरी हो जाएगी और साथ ही खर्राटे भी लेने लगेंगे. ध्यान रखें सिर्फ एक चौड़े तकिए का ही उपयोग करें. -यदि संभव हो तो गद्दे के निचले भाग को उठाएं जिससे आपके पैर सिर के तल से 6 इंच या 1 फुट ऊपर उठे रहें. यह सोने के लिए एक आदर्श परिस्थिति है क्योंकि इसमें खून का बहाव पीछे की तरफ यानि पैर से दूर हृदय की तरफ होता है. -जब आपकी फैमिली के लोग सो रहे हों और आपको नींद नहीं आ रही हो तो इस वक्त का उपयोग करें. कुछ पढ़ें या मधुर सॉन्ग सुनें या ध्यान में बैठ जाए. जैसे ही धीरे-धीरे आप रेस्ट करने लगेंगे आपको नींद आने लग जाएगी. -अगर नींद आने में परेशानी हो तो नींद की गोली न लेने की कोशिश करें. इन गोलियों की वजह से आरामदेह और प्राकृतिक नींद नहीं आ पाती हैं. अप्राकृतिक और ज़बर्दस्ती की नींद लाने के प्रयास से आप ताज़गी फील नहीं करेंगे और सिरदर्द बना रहेगा. साथ ही आपकी हेल्थ भी बिगड़  जाएगी. -आपको अपने सोने का वक्त नश्चिति कर लेना चाहिए और उसी वक्त पर सोने का प्रयास करना चाहिए. गहरी नींद के लिए हर रोज थोड़ी देर व्यायाम करना भी आवश्यक है. ]]>