थाईलैंड के इस प्रांत में लगा कर्फ्यू – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 20 Dec 2020 07:16:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बैंकॉक में कोरोना वायरस का कहर, थाईलैंड के इस प्रांत में लगा कर्फ्यू http://www.shauryatimes.com/news/95035 Sun, 20 Dec 2020 07:16:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95035  बैंकाक की राजधानी थाईलैंड में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। राजधानी थाइलैंड के समुत सखोन प्रांत (Samut Sakhon province)  में शनिवार कर्फ्यू की घोषणा की गई है। यह एलान के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रांतीय गवर्नर वेरसाक विचित्रसंग्री (Verasak Vichitsangsri) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन के उपायों की घोषणा करते हुए बताया कि शनिवार से 3 जनवरी तक सुबह 10:00 से 5:00 के बीच सुखान प्रांत में कर्फ्यू लगाया जाएगा। प्रांतीय गवर्नर ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान सुविधा स्टोर बंद रहेंगे, स्कूल, स्टेडियम और बॉक्सिंग एरेनास को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि  रेस्तरां  को होम डिलीवरी भोजन की अनुमति होगी।

इसके साथ ही सखोन प्रांत में सभी प्रकार की यात्रा पर भी बैन लगाया गया है। इसके दौरान कोई भी प्रवासी इस प्रांत में नहीं जा सकता है।

]]>