ददन पहलवान ने सरकारी व्यवस्था पर उठाया सवाल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Oct 2020 07:57:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बक्सर गैंगरेप मामले में सियासत हुई शुरू, ददन पहलवान ने सरकारी व्यवस्था पर उठाया सवाल http://www.shauryatimes.com/news/86866 Mon, 12 Oct 2020 07:57:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86866

जिले के मुरार थाना क्षेत्र से रविवार को दलित महिला के साथ गैंगरेप और उसके 5 वर्षीय बच्चे की हत्या मामले के प्रकाश में आने के बाद लोगों ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इधर, इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. जेडीयू से टिकट कटने के बाद डुमरांव से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे विधायक ददन पहलवान ने इस घटना के बाद सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

ददन पहलवान ने कही यह बात

ददन पहलवान ने सूबे की नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार से कानून का राज समाप्त हो गया है. ऐसे में जरूरत है कि घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच हो और आरोपियों कड़ी सजा मिले.

पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का कर रही है इंतजार

इधर, ददन पहलवान के इस बयान के बाद पुलिस और मुस्तैद हो गई है. पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पीड़िता के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा महिला के मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने पर स्थिति और ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी.

एक आरोपित को किया गिरफ्तार

मालूम हो कि जिले के मुरार थाना क्षेत्र में बैंक में पैसे जमा कर वापस आ रही दलित महिला के साथ दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसके 5 वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

]]>