दलित मंदिर को तोड़े जाने – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 13 Aug 2019 05:04:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दलित संगठनों ने पंजाब बंद बुलाया दलित मंदिर को तोड़े जाने http://www.shauryatimes.com/news/52332 Tue, 13 Aug 2019 05:04:33 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52332 दिल्ली में एक दलित मंदिर को तोड़े जाने से नाराज दलित संगठनों ने पंजाब बंद बुलाया है. इस कारण चार जिलों जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और गुरदासपुर में सभी स्कूल-कॉलेज मंगलवार को बंद रहेंगे. सभी स्कलों ने अपने स्टूडेंट्स को इस संबंध में पहले ही मैसेज जारी कर चुके हैं. शहर के कई स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे. रविदास समुदाय शहर में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान शादी की गाड़ियों, बच्चों और विदेशियों की गाड़ी नहीं रोकी जाएगी. शहर में एंबुलेंस को सबसे पहले रास्ता दिया जाएगा. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान करीब 3,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे. रविदास समुदाय का कहना है कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने दिया जाएगा और लोग बंद में हमारा साथ देंगे तो लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

]]>