दांव पर लगे 58 स्वर्ण पदकों के लिए जूझेंगे 350 खिलाड़ी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Mar 2019 13:30:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दांव पर लगे 58 स्वर्ण पदकों के लिए जूझेंगे 350 खिलाड़ी http://www.shauryatimes.com/news/36887 Tue, 26 Mar 2019 13:30:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=36887

राज्य कराटे चैंपियनशिप 30 मार्च से

लखनऊ : प्रदेश के 30 जिलों के 350 खिलाड़ी लखनऊ में 30 मार्च से होने वाली राज्य कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सीनियर बालक व बालिका कराटे प्रतियोगिता में दांव पर लगे 58 स्वर्ण सहित 232 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। राक गार्डन कराटे अकादमी, जानकीपुरम में होने वाली तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप के बारे में कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका के विभिन्न श्रेणियों को मिलाकर 58 भार वर्गाे में मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में 58 स्वर्ण, 58 रजत व 116 कांस्य पदकों के लिए मुकाबला होगा। महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के माध्यम से आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूपी की कराटे टीम भी चयनित की जाएगी।

अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 30 मार्च को  दोपहर दो बजे होगा। उद्घाटन के मुख्य अतिथि राम जी दास (वरिष्ठ अधिवक्ता) और विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान (चेयरमैन एस आर ग्रुप) होंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रचना गोविल (कार्यकारी निदेशक, साई लखनऊ) करेंगी। चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह एक अप्रैल को शाम छह बजे होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी) और विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान (चेयरमैन एस आर ग्रुप), सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन) होंगे।

समारोह की अध्यक्षता आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी एसोसिएशन से संबद्ध लगभग 50 हजार कराटे खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। उन्होंने बताया कि ओलंपिक-2020 में कराटे मेडल स्पोर्ट्स के रूप में शामिल किया गया है। इस अवसर पर सुधीर शर्मा (सचिव, यूपी रोइंग एसोसिएशन, आयोजन समिति के सदस्य), लखनऊ कराटे संघ के सचिव अमरप्रीत सिंह, आयोजन समिति के सदस्य मनोज चंदेल, रवि चौरसिया और प्रत्यूष पाण्डेय भी मौजूद थे।

]]>