दिखेंगी जरा हटकर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Dec 2019 09:53:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आपके लुक में आकर्षक निखार लाएंगे गहने, दिखेंगी जरा हटकर http://www.shauryatimes.com/news/71660 Sun, 29 Dec 2019 09:53:17 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71660 हर लड़की चाहती है कि वह अलग- अलग मौकों पर अलग-अलग तरीकों से तैयार होना चाहती हैं। इसके लिए वो अलग-अलग तरह के लुक भी ट्राई करती हैं। और अगर बात शादी में जाने की हो तो हर लड़की अपने आपको भीड़ से हटकर देखना चाहती है। शादी के सीजन में इस साल लड़कियों गहने पहनने का चलन काफी देखने को मिल रहा है। अगर आप भी किसी शादी में जाने वाली हैं और अपने लुक को लेकर कंफ्यूज़ हैं, तो आज हम आपको किस तरह से गहनों का यूज़ करके अपनी खूबसूरती में चार-चाँद लगा सकती हैं –

ornaments,fashion tips,trendy jewellery,fashion trends,ornaments for wedding season ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वेडिंग सीजन में पहने ये गहने

झुमका

अगर आप किसी करीबी की शादी में शामिल हो रही हैं और कोई ट्रेडिशनल ड्रेस यानि लहंगा, हैवी साड़ी या फ्लोर लैंथ अनारकली पहनने वाली है, तो ऐसे में ड्रेस की मैचिंग के झुमका बेहद खूबसूरत लगेगा। अगर आप अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं, तो सिर्फ झुमके पहनें, जबकि प्रॉपर लुक के लिए नेकपीस और चूड़िया पहनना न भूलें।

ईयर कफ

अगर आप शादी में कोई वेस्टर्न गाउन,वनपीस या सिंपल सूट पहनने वाली हैं, तो ऐसे में ड्रेस के मैच के गोल्डन, सिल्वर कलर के ईयर कफ बेहद खूबसूरत लगेगें। ये आपके कानों को ऊपर से कवर करते हैं। जो आपको दूसरे से अलग दिखाने में मदद करता है। साथ ही इससे आप एक फ्यूजन लुक को फील कर पायेगीं।

ornaments,fashion tips,trendy jewellery,fashion trends,ornaments for wedding season ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वेडिंग सीजन में पहने ये गहने

स्टडेड बाजूबंद या ब्रेसलेट्स

आमतौर पर लड़कियां एथनिक ड्रेस के साथ कड़े और चूड़िया पहनना पसंद करती हैं, जबकि वेस्टर्न ड्रेस के साथ ब्रेसलेट। लेकिन बाजूबंद एक ऐसी एक्ससेरीज है जिसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी करके एक नया लुक ले सकती है। गोल्डन और सिल्वर कलर का जरी या स्टड बाजूबंद बेहद अट्रेक्टिव लगता है।

पोल्की और मीनाकारी वर्क नेकलेस

अगर आप ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पोल्की और मीनाकारी वर्क वाले नेकलेस ट्राई कर सकती हैं, जबकि वेस्टर्न टच की सिंपल और सोबर ड्रेस के साथ डायमंड या जरी वर्क की खूबसूरत पैडेंट को कैरी करें। आप चाहें, तो इसे फंकी डिजाइन्स को भी ट्राई कर सकती हैं वैसे नेकलेस और पैडेंट में फ्लोरल डिजाइन हमेशा से ही लड़कियों की पहली पसंद रहे हैं

ornaments,fashion tips,trendy jewellery,fashion trends,ornaments for wedding season ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वेडिंग सीजन में पहने ये गहने

मांगटीका और रिंग

अगर आप शादी में किसी राज्य में ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हैं, तो ऐसे में उसे दूसरों से हटकर एक नया लुक देने के लिए खूबसूरत गोल्डन कुंदनवर्क का मांगटीका ट्राई करें। इसके अलावा नाक में बड़ी रिंग या लूप भी आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगा। मांग टीका काफी लंबे समय बाद फिर से लड़कियों के बीच पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में आपका ये लुक फैशन को भी सूट करेगा।

]]>