दिल्ली कांग्रेस का झगड़ा बढ़ा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 17 Jul 2019 12:36:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली कांग्रेस का झगड़ा बढ़ा, अध्यक्ष के बीच खींचतान जारी http://www.shauryatimes.com/news/49097 Wed, 17 Jul 2019 12:36:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49097 बीते महीने में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव-2019 से ठीक पहले शुरू हुई दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के बीच की खींचतान अब भी जारी है. ताजा कड़ी में दिल्ली कांग्रेस का झगड़ा और बढ़ गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर कर कहा कि आपकी सेहत ठीक नहीं है. ऐसे में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष स्वतंत्र रूप से काम करेंगे. तीनों कार्यकारी अध्यक्षों को भी पीसी चाको ने चिट्ठी लिखकर इस बात की सूचना दी और कहा कि आप बैठकें ले सकते हैं. इतना ही नहीं, पीसी चाको ने शीला को लिखे खत में इस बात की भी शिकायत की है. कि उनका फोन नहीं उठाया जा रहा?.

तीनों कार्यकारी अध्यक्षों ने इससे पहले शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखी थी. इसमें कहा गया था कि पार्टी के निर्णयों में उन्हें भरोसे में नहीं लिया जा रहा है. अब पीसी चाको की चिट्ठी के बाद हो सकती है कि शीला दीक्षित की ओर से भी पलटवार की बात कही जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में कोई ठोस निर्णय जल्द ले लिया जाएगा.

]]>