दिल्ली में चार्टेड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 16 Mar 2021 10:41:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली में चार्टेड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस http://www.shauryatimes.com/news/105778 Tue, 16 Mar 2021 10:41:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105778 नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस चाहे लाख दावे करती रही, किन्तु राष्ट्रीय राजधानी में अपराधी लगातार बेख़ौफ़ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अज्ञात हमलवारों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त अनिल अग्रवाल के रूप में हुई है. बदमाशों ने मंगलवार की सुबह उन पर हमला किया. बताया जा रहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल अग्रवाल जब आज सुबह अपने घर से बाहर जा रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार हमलावर उनके पास पहुंचे. इससे पहले अनिल अग्रवाल कुछ समझ पाते, तभी स्कूटी सवार हमलावर ने उन्हें गोली मार दी और घटनास्थल से भाग निकला. गोली पास से मारी गई थी. लिहाजा अनिल वहीं जमीन पर गिर पड़े और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. किन्तु तब तक हमलावर पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे. पुलिस ने अनिल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया. अब पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके.

]]>