दिल्ली में 86 प्रतिशत तक बढ़ा हवाई किराया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 17 Nov 2018 05:48:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली में 86 प्रतिशत तक बढ़ा हवाई किराया, जानिए क्या है कारण http://www.shauryatimes.com/news/18562 Sat, 17 Nov 2018 05:48:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18562  दिल्ली से उड़ान भरने और यहां आने वाले यात्रियों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी. एक ई-कॉमर्स ट्रैवल वेबसाइट ने दावा किया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन में से एक हवाई पट्टी को मरम्मत की वजह से बंद किए जाने से सप्ताहांत विमान किरायों में 86 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो गई. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने इससे पहले इसी महीने घोषणा की थी कि तीन में से एक रनवे को मरम्मत कार्य के लिए 15 नवंबर से 13 दिन के लिए बंद रखा जाएगा.

उड़ान सारिणी में भी बदलाव के लिए कहा
एयरलाइन कंपनियों से कहा गया था कि वे इसी के अनुरूप अपनी उड़ान सारिणी में भी बदलाव करें. शुक्रवार शाम को कई यात्रा पोर्टल तत्काल खरीदी जाने वाली टिकटों की कीमत में भारी बढ़ोतरी दिखा रहे हैं. आईजिगो (आईएक्सआईजीओ) के उड़ान आंकड़ों के अनुसार दिल्ली से बेंगलुरु का टिकट सामान्य दिनों में 11,044 रुपये का है. शनिवार को इसका औसत मूल्य 13,702 रुपये हो गया है.

अगले एक सप्ताह के लिए किरायों में बढ़ोतरी
इसी तरह मुंबई से दिल्ली आने वाले यात्रियों को शनिवार को 11,060 रुपये खर्च करने होंगे. सामान्य दिनों में इस मार्ग का किराया 9,228 रुपये है. आईजिगो के मुख्य कार्यकारी और सह संस्थापक आलोक वाजपेयी ने कहा कि रनवे 09-27 के बंद होने की वजह से अगले एक सप्ताह के लिए किरायों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताहांत यात्रा के लिए ऊंची मांग की वजह से भी किरायों में वृद्धि हुई है. दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अन्य गंतव्यों का किराया बढ़ा है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे 27-09 को 13 दिन के लिए बंद किया गया है. इसका परिचालन डायल करती है. इंदिरा गांधी हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. यहां तीन हवाई पट्टियां हैं. एक हवाई पट्टी के बंद होने से हवाई अड्डे पर रोजाना 50 उड़ानो का प्रस्थान और इतने का ही आगमन घट जाएगा.

]]>