दिल्ली से सामने आया तीन तलाक का मामला – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 23 Dec 2020 12:33:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिल्ली से सामने आया तीन तलाक का मामला, पहले मारपीट के आरोप में पति को मिली थी जमानत http://www.shauryatimes.com/news/95516 Wed, 23 Dec 2020 12:33:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95516 नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में अरेस्ट किया था. पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ ये कार्रवाई हुई थी. किन्तु आरोपी पति जमानत पर जेल से रिहा हो गया है. अब पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक की शिकायत भी दर्ज कराइ है.

मामला दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से सामने आया है. इसी महीने की 13 तारीख को पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज की और दबिश देकर आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आरोपी पति को अदालत में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इसके बाद आरोपी पति ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर कर दी. जिस पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने उसे जमानत दे दी और जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आ गया.

इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच में तीन तलाक की बात सामने आई है. इसके बाद महिला की शिकायत में पुलिस बाकी धाराओं जोड़कर आरोपी पति के खिलाफ दोबारा एक्शन लेगी.

]]>