दिल्ली – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 28 Mar 2021 06:51:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 UP, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित बाकि राज्यों में स्कूल-कॉलेज सब हुए बंद, जानें नए सत्र का क्या है प्लान http://www.shauryatimes.com/news/107320 Sun, 28 Mar 2021 06:51:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107320 देश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देश के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोबारा स्कूल बंद कर दिए हैं। इन राज्यों में एतहतियातन फिर से ऑफलाइन क्लासेज बंद घर पर ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू कर दी हैं। काफी लंबे समय के बाद खुले स्कूल एक बार फिर से बंद हो गए हैं। 6 राज्यों में स्कूल बंद कर दिए हैं। देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नए सत्र में बच्चे स्कूल जा पाएंगे? ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश राज्यों में तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है। यहां जानें- पूरा अपडेट…

उत्तर प्रदेश

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। यूपी में 24 मार्च से 31 मार्च तक आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद

पंजाब में सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। 22 मार्च और 9 अप्रैल से शुरू होने वाली 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा अब क्रमश: 20 अप्रैल और 4 मई से शुरू होगी।

महाराष्ट्र में स्कूल बंद

पुणे में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। लातूर में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद हैं। पालघर में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद है।

मध्य प्रदेश

कोरोना के मामले बढ़ने के कारण इंदौर, भोपाल और जबलपुर में सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे।

गुजरात

गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक ऑफलाइन कर दिया गया है। यहां बोर्ड परीक्षाएं अब 10 मई से शुरू होंगी।

दिल्ली का हाल 

दिल्ली में भी अभी कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं का संचालन स्कूल में करने को लेकर कोई योजना नहीं है।

अन्य राज्यों का हाल

तमिलनाडु सरकार ने 22 मार्च से राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया। पुडुचेरी प्रशासन ने भी मामले बढ़ने के बाद कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूलों को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

नए सत्र को लेकर क्या है प्लान ?

दिल्ली के साथ ही पंजाब, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहली से आठवीं तक के बच्चों को अभी स्कूल बुलाने का विचार बिल्कुल नहीं है। अधिकांश राज्यों ने अपने यहां स्कूल खोलने का फैसला कर लिया था, लेकिन संक्रमण बढ़ा तो एक बार फिर सख्त फैसला लेना पड़ा। ऐसे में एक अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र में भी स्कूल बंद ही रह सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर फैसला राज्य सरकारें ही करेंगी।

 

]]>
दिल्ली, UP-पंजाब के साथ देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार, जानें मौसम का ताजा हाल http://www.shauryatimes.com/news/106702 Tue, 23 Mar 2021 07:55:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=106702 देश में मौसम इनदिनों लगातार करवट ले रहा है। देश के ज्यादातर हिस्‍सों में मौसम बीच-बीच में करवट ले रहा है। गर्मी शुरू होने के साथ ही बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का दौर भी रुक रुककर जारी है। मौसम में अचानक आ रहा ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) के कारण हो रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आज देश के कई राज्‍यों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो घंटे में दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश की संभावना है। इन शहरों में कैथल, करनाल, नरवाना, राजौंद, असौंद, जींद, पानीपत, बड़ौत, बागपत, दौराला, मेरठ, दिल्‍ली, गाजियाबाद, झज्‍जर, मोदीनगर, भरतपुर, गोहाना, रोहतक, भिवानी, सोनीपत, महम, कुरुक्षेत्र, मथुरा, आगरा, एटा, फरीदाबाद, समेत अन्‍य शहर शामिल हैं।

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च यानी मंगलवार को पंजाब, दिल्‍ली, चंडीगढ़, राजस्‍थान, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के अधिकांश हिस्‍सों में तेज बारिश होने की संभावना है। कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि 23 मार्च को जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

दिल्ली-NCR में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 22 से 23 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि-आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 23 मार्च को अजमेर, भरतपुर,सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में अचानक तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागोर, जोधपुर में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

 

]]>
दिल्ली, हैदराबाद सहित 9 शहर बनेंगे उच्च शिक्षा के हब, आत्मनिर्भर भारत की मुहिम पर फोकस http://www.shauryatimes.com/news/105304 Sat, 13 Mar 2021 05:49:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=105304 देश के प्रमुख शहरों के बीच अब शोध और शिक्षा को लेकर भी प्रतिस्पर्धा दिखेगी। इसकी शुरआत नौ शहरों से होगी। फिलहाल इसके लिए शहरों के चयन का काम तेजी से चल रहा है। जिन शहरों को अब तक इसके उपयुक्त पाया गया है, उनमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जम्मू, बेंगलुर, वाराणसी, पुणे, भुवनेश्वर, जोधपुर और चेन्नई आदि शामिल हैं। हालांकि इनके अंतिम चयन पर अभी मुहर लगनी बाकी है। खास बात यह है कि सरकार इन शहरों को शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एकजुट होकर काम करने के लिए अलग से वित्तीय मदद मुहैया कराएगी।

फिलहाल ऐसे शहरों के चयन का जो आधार बनाया गया है, उनमें शोध और उच्च शिक्षण संस्थानों की मौजूदगी के साथ उद्योगों के जुड़ाव को भी देखा जा रहा है। इससे उद्योगों को भी मदद मिल सकेगी। माना जा रहा है कि इनमें चयनित होने वाले शहर उच्च शिक्षा के एक बड़े हब के रूप में विकसित होंगे। इसका फायदा न सिर्फ देश को मिलेगा बल्कि इन शहरों की ओर से दुनियाभर के छात्रों को आकर्षित किया जा सकेगा। मौजूदा समय में स्टडी इन इंडिया मुहिम के तहत सरकार दूसरे देशों के छात्रों को अपने यहां आकर्षित करने की मुहिम में तेजी से जुटी है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद इनमें तेजी भी दिखी है। जिन शहरों को इसके लिए उपयुक्त पाया गया है, उनमें जोधपुर और चेन्नई भी शामिल हैं। शहरों के चयन को लेकर मंत्रलय के स्तर पर अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इन शहरों के चयन का काम पूरा हो जाएगा।

सरकार ने बजट में ही शोध और उच्च शिक्षण संस्थानों की बाहुल्यता वाले ऐसे नौ शहरों को अलग से वित्तीय मदद देने की घोषणा की थी। इसे ग्लू ग्रांट नाम दिया था। इसका मकसद एक ही शहर में मौजूद दर्जनों संस्थानों द्वारा एकजुट होकर काम करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना था।

मौजूदा समय में देश में ऐसे दो दर्जन से ज्यादा शहर हैं, जहां मौजूदा समय में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े करीब 40 शोध और उच्च शिक्षण संस्थान मौजूद हैं। इनमें हैदराबाद भी शामिल है। जहां इस समय 40 से ज्यादा शोध और उच्च शिक्षण संस्थान काम कर रहे हैं। सरकार का मानना है कि अभी ऐसे शहरों में मौजूद इन संस्थानों को अलग-अलग विभागों से वित्तीय मदद दी जाती है और वे अलग-अलग काम करते हैं।

 

]]>
दिल्ली, हरियाणा, बिहार सहित इन राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में आज भी बरस सकते हैं मेघा http://www.shauryatimes.com/news/101342 Sat, 06 Feb 2021 06:46:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101342 उत्तर भारत में अचानक से मौसम में बदलाव आ गया है। विक्षोम की चलते मौसम में यह बदलाव आ रह हैं। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक अधिकांश जगह पर बीते 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है। वहीं अधिकतर पहाड़ी इलाके बर्फ की चादर में ढ़क गए हैं। मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हुई बारिश के चलते कई मैदानी इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आज भी देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में अचानक बारिश 

यूपी में भी अचानक से मौसम ने करवट ली है। दरअसल, यहां पर कई जगहों पर बारिश हुई है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि ठंड की वापसी हो रही है। फरवरी का महीना शुरु हो चुका है, लेकिन बारिश ने ठड में इजाफा करते हुए यह संकेत दे दिया है कि अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। यहां पर स्थित बनारस में रात करीब साढ़े दस बजे बारिश हुई जिसके चलते देर रात बनारस में ठंड बढ़ गई। देश के पश्चिमी छोर पर जोर पकड़ा पश्चिमी विक्षोभ के अब बनारस में प्रवेश कर जाने से ही यह बारिश हुई। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड अब जल्द ही धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

बिहार का मौसम का ताजा हाल

बिहार में भी अचानक से मौसम बदल गया हैष ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि मौसम विभाग जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केन्द्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 6-10 फरवरी तक यानी चार दिनों में सुबह व शाम में हल्का का कोहरा रहेग वहीं सुबह व शाम ठंड का असर भी दिखने को मिलेगा। रिपोर्ट की मानें तो अगले एक-दो दिनों में उत्तर बिहार के जिलों में गरज वाले बादल बन सकते है। इसके प्रभाव से हल्की वर्षा या बुंदाबांंदी हो सकती है।

 

]]>
कोहरे से ढका उत्तर भारत, दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा में विजिबलिटी हुई कम, ट्रेनों पर भी बड़ा असर http://www.shauryatimes.com/news/98982 Mon, 18 Jan 2021 08:07:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=98982 उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सुबह-शाम के कोहरे से भी लोगों को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित ज्यादातर राज्यों में कोहरे के साथ-साथ शीतलहर भी दर्ज किया गया है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ाई है। बढ़ते कोहरे के चलते दिल्ली में 26 ट्रेन आज देरी से चली।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा दर्ज किया गया है। कश्मीरी गेट और मंजनू के टीला पर भी विजबिलिटी कम दर्ज की गई।

सुबह आठ बजे तक दिल्ली में स्थित पालम और सफदरजंग में 9.7 तापमान दिर्ज किया  है। वहीं सुबह 5.30 तक यह तापमान ज्यादा था। यहां पर सुबह के वक्त 10 डिग्री तापमान था। यानी सुबह आठ बजे तक यहां पर ठंड बढ़ी है।

देश में पड़ रहे घने कोहरे के चलते विजिबलटी भी कम दर्ज की गई है। सुबह 5.30 तक चंडीगढ़, बरेली और गोरखपुर में -25 तक विजबिलीट रही। वहीं अमृतसर, अंबाला, गंगानगर, ग्वालियर, बहराइच, पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, गुवाहाटी, तेजपुर, अगरतला और सिलचर  में -50 विजिबलटी रही।

कड़ाके की ठंड के बीच तमिलनाडु सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिनों यानी 19 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अभी तक पूरे तमिलनाडु राज्य में जनवरी की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है।

यहां हवा की गुणवत्ता होगी खराब

जम्मू कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। एक तरह जहां पर्यटक यहां भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाने इन इलाकों में पहुंच रहे हैं वहीं इन इलाकों में पड़ रही बर्फबारी से लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। यहां हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। वहीं बता करें हवा की गुणवत्ता की तो आने वाले कुछ दिनों में उत्तरी, मध्य और पूर्वी भारत में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहेगी।

यूपी में भी कोहरे से नहीं मिली राहत

यूपी के मेरठ में अभी कोहरे से कोई राहत मिलती नहीं नजर आ रही है। रविवार को तो सुबह से शाम तक पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा। सोमवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो धूप निकलने के आसार कम ही है।

उत्तराखंड में भी कोहरे की मार

वहीं उत्तराखंड में मौसम सामान्य है। हालांकि रविवार को ज्यादातर इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है।

 

]]>
दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में बर्ड फ्लू का खतरा, केंद्र ने प्रभावित स्थलों पर दौरे के लिए बनाई टीमें http://www.shauryatimes.com/news/98281 Mon, 11 Jan 2021 05:46:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=98281 पक्षियों की हो रही रहस्‍यमयी मौतों के बीच दिल्ली और महाराष्ट्र ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है। सात अन्य राज्यों – उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात ने पहले हाल ही में हुई पक्षियों की मौतों का कारण एवियन इन्फ्लुएंजा को बताया था। वहीं, मछली पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बर्ड फ्लू के प्रसार की निगरानी के लिए गठित केंद्रीय दल देश भर के सात राज्यों में प्रभावित स्थलों का दौरा कर रहे हैं।

बताया गया है कि कृषि संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने देश में पशु टीके की उपलब्धता की जांच करने के लिए पशुपालन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है। उम्मीद है कि इसको लेकर जल्द बैठक होगी।

दिल्ली ने जीवित पक्षियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है और गाजीपुर के सबसे बड़े थोक पोल्ट्री बाजार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। दिल्ली के पशुपालन विभाग ने बताया कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि मृत कौवों और बत्तखों के आठ नमूनों के परीक्षण के बाद हुई। एवियन फ्लू के लिए सभी नमूनों का परीक्षण सकारात्मक रहा।

महाराष्ट्र में, परभणी जिला कलेक्टर, दीपक मधुकर मुगलिकर ने बताया, राज्य की राजधानी मुंबई से लगभग 500 किमी दूर, उपरिकेंद्र है। ‘लगभग 800 पोल्ट्री पक्षी – सभी मुर्गियां, पिछले दो दिनों में मर गए। उनके नमूने परीक्षण के लिए दिए गए थे। और अब यह पुष्टि की गई है कि इसका कारण बर्ड फ्लू है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी पुष्टि मुरुम्बा गांव में हुई है। लगभग आठ पोल्ट्री फार्म और 8,000 पक्षी हैं वहां। हमारे पास उन पोल्ट्री पक्षियों को पालने के आदेश हैं। बता दें कि बर्ड फ्लू की स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम एक बैठक करेंगे।

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ओडिशा में 12, 369 सैंपल जांचे गए, लेकिन कोई भी बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया।

पिछले हफ्ते सरकार ने स्पष्ट किया कि यह बीमारी ‘जोनोटिक’ है लेकिन भारत सरकार ने मनुष्यों में इससे संक्रमण होना का खतरा नहीं बताया। बता दें कि भारत ने एवियन इन्फ्लुएंजा को लेकर सबसे पहले 2006 में जानकारी दी थी। बर्ड फ्लू के वायरस सदियों से दुनिया भर में पाए जाते हैं। केंद्र ने एक बयान में कहा कि पिछली शताब्दी में दर्ज चार ज्ञात प्रमुख प्रकोपों में बर्ड फ्लू भी शामिल।

 

]]>
अभी नहीं थमेगी शीतलहर, दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित उत्तर भारत के इन राज्यों में और बढ़ेगी ठंड http://www.shauryatimes.com/news/95887 Sat, 26 Dec 2020 05:43:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95887 प्रत्येक दिन मौसम में बदलाव आ रहा है। कभी ठंड तो कभी घने कोहरे ने लोगों को परेशान किया हुआ है। पिछले दिनों लगातार उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तामपान कम हुआ। इस बीच देश के अधिकतर हिस्सों में मामूली राहत भी मिली, लेकिन क्रिसमस के बात ये मामूली राहत खत्म गई। दिल्ली, पंजाब, हरियाण, उत्तर प्रदेश बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में सर्दी का सितम जारी है। आने वाले दिनों में देश के अधिकतर राज्यों में ठंड और बढ़ेगी। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद सर्दी फिर बढ़ गई है। कश्मीर में झीलें और झरने जमने लगे हैं।

इधर, राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार 11वें दिन बर्फ जमी। यहां पर तापमान 1 डिग्री के पास तक पहुंच गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली कड़ाके की ठंड की चपेट में है। घना कोहरा भी राजधानी में दर्ज किया जा रहा है। सितम ये है कि नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिख रही। रिपोर्ट के मुताबिक, पहली जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच पहुंच सकता है।

हिमाचल में 28 दिसंबर को बारिश की संभावना

वहीं हिमाचल प्रदेश में नववर्ष के आगाज से पहले बारिश और बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश में हिमपात और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। नववर्ष का जश्‍न मनाने हिमाचल आ रहे पर्यटकाें के लिए भी यह राहत की खबर है। पर्यटक प्रदेश में बर्फबारी का आनंद ले सकेंगे। आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 29 दिसंबर रह सकता है।

उत्तराखंड में रविवार को हो सकती है बारिश

उधर, उत्तराखंड में मौसम भले ही सामान्य हो, लेकिन सुबह और शाम बेहद सर्द हो रही हैं। विशेषकर कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में पारा लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा। इस दौरान उच्च हिमालय में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। यहां पर आने वाले दिनों में मौसम बदलता रहेगा।

 

]]>
भाजपा ने संसदीय दल की बैठक बुलाई: दिल्ली http://www.shauryatimes.com/news/49661 Tue, 23 Jul 2019 04:48:21 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49661 भाजपा ने संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में मंगलवार को संसदीय दल की बैठक बुलाई है। जिसमें शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के अन्य नेता पहुंच गए हैं।

]]>
जनपथ रोड के किदवई भवन में आग: दिल्ली http://www.shauryatimes.com/news/49542 Mon, 22 Jul 2019 04:26:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49542 दिल्ली में आग लगने का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह जनपथ रोड के किदवई भवन में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल पर लगी. मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंच गईं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा में बुधवार को आग लग गई थी. मौके पर दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया था. हालांकि, इस आग में किसी भी नुकसान होने की खबर नहीं मिली थी.

]]>
पुलिस ने शातिर स्नैचर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया: दिल्ली http://www.shauryatimes.com/news/48858 Mon, 15 Jul 2019 11:47:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48858 दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस ने एक शातिर स्नैचर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जुझार सिंह है. पुलिस ने उसके कब्जे से 17 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस जुझार सिंह की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि उसे लंबे समय से उसकी स्नैचिंग-पिक पॉकेटिंग के कई मामलों में तलाश थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी जुझार सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें एक मामला पंजाब का भी है.

]]>