दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 10 Mar 2021 07:11:13 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम मोदी बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा में CISF कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण, दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं http://www.shauryatimes.com/news/104906 Wed, 10 Mar 2021 07:11:13 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104906 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 52 वें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रगति में सीआईएसएफ कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ट्विटर पर लिखते हुए, उन्होंने 10 मार्च, 2019 को गाजियाबाद में CISF के 50 वें स्थापना दिवस समारोह पर दिया अपना भाषण भी साझा किया।

पीएम ने ट्वीट किया, ‘स्थापना दिवस पर, साहसी सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रगति को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका का गहरा महत्व है। 2019 में, मैं सीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुआ था। यहां मैं तब बोला था।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआईएसएफ कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपदाओं के दौरान देश की सेवा करने के लिए भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को ढालने से लेकर देश की वृद्धि में सीआईएसएफ की अहम भूमिका है।

शाह ने ट्वीट किया, ‘हमारे बहादुर सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को दिवस की बधाई। आपदाओं के दौरान देश की सेवा करने के लिए भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को ढालने से लेकर, CISF देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राष्ट्र हमारे साहसी बल की भक्ति और बलिदान को सलाम करता है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘स्थापना दिवस पर, कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। CISF भारत की सामरिक संपत्तियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक बहुआयामी बल है, जो अपने साहस और व्यावसायिकता के लिए जाना जाता है।’

बता दें कि CISF की स्थापना 10 मार्च 1969 को भारत की संसद के अधिनियम के तहत की गई थी। तब से CISF स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 10 मार्च को मनाया जाता है।

 

]]>