दुनिया में पहली उड़ने वाली कार की बिक्री हुई शुरू – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 20 Dec 2018 09:09:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दुनिया में पहली उड़ने वाली कार की बिक्री हुई शुरू, मात्र इतने रुपये देकर ला सकते है अपने घर… http://www.shauryatimes.com/news/23529 Thu, 20 Dec 2018 09:09:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23529 उड़ने वाली कार चलाने का सपना हकीकत में बदल गया है। डच कार कंपनी पैल-वी ने दुनिया की पहली कर्शियल उड़ने वाली कार की बिक्री शुरू कर दी है। ग्राहक दो उड़ने वाली कारें, लिबर्टी स्पोर्ट और लिबर्टी पायनियर की प्री-बुकिंग शुरू कर सकते हैं। 6.60 लाख रुपए देकर स्पोर्ट और पायनियर को 16.70 लाख रुपए देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने लिबर्टी स्पोर्ट की कीमत 2 करोड़ 70 लाख रुपए और लिबर्टी पायनियर की कीमत 4 करोड़ 1 लाख रुपए रखी है। कार की डिलेवरी यूरोप में 2018 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है ।

जानिए की स्पीड और माइलेज

  1. कार को कॉपटर बनने में 10 मिनट लगता है।
  2. जमीन पर ये कार 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
  3. हवा में 112 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेंगी।
  4. एक लीटर इंधन में ये 11 किलोमीटर चलेंगी।
  5. एक्स्ट्रा पैसे देने पर खरीदारों को ट्रेनिंग सेशन और सारे ही उपकरणों का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
  6. इन कारों में फोल्ड किए जा सकने वाले रोटर ब्लेड लगे हैं जो जमीन पर फोल्ड रहेंगे और उड़ने के लिए हेलीकॉप्टर की तरह घूमेंगे।

6.60 से 16.70 रुपए देकर कर सकेंगे बुकिंग

  1. पैल-वी ने दो कार लिबर्टी स्पोर्ट और लिबर्टी पायनियर की बिक्री शुरू की है।
  2. लिबर्टी स्पोर्ट की कीमत 4 लाख डॉलर (2.70 करोड़ रुपए) और 6 लाख डॉलर (4.1 करोड़ रुपए) तय।
  3. स्पोर्ट को 6.60 लाख रुपए देकर बुक कर सकते हैं।
  4. पायनियर को रिजर्व करने के लिए 16.70 लाख रुपए खर्चने होंगे।
  5. बुकिंग के लिए दिए हुए पैसे नॉन रिफंडेबल है।
]]>