दूसरी शादी से पहले रजनीकांत की बेटी ने कराया रोमांटिक फोटोशूट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 08 Feb 2019 07:24:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दूसरी शादी से पहले रजनीकांत की बेटी ने कराया रोमांटिक फोटोशूट http://www.shauryatimes.com/news/31197 Fri, 08 Feb 2019 07:24:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31197 रजनीकांत की बेटी सौंदर्या जल्द ही दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आपको बता दें सौंदर्या की शादी 11 फरवरी को चेन्नई में होगी. वो मशहूर बिजनेसमैन विशगन वंगामुड़ी से दूसरी शादी करने जा रही है. सौंदर्या और विशगन की शादी को साल 2019 की पहली हाई-प्रोफाइल वेडिंग कहा जा रहा है. ऐसे में हाल ही में इस कपल ने फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

इन सभी तस्वीरों में विशगन और सौंदर्या एकसाथ परफेक्ट कपल लग रहे हैं.तस्वीरों में आप देख सकते हैं ये कपल फॉर्मल लुक में नजर आ रहा है. सौंदर्या ने ब्लू चैक शर्ट पहनी हैं जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सूट में विशगन हैंडसम दिख रहे हैं. ये दोनों की दूसरी शादी है. आपको बता दें सौंदर्या और विशगन की शादी के कार्यक्रम से 10 फरवरी से चेन्नई में शुरू होंगे. इसके बाद 11 फरवरी को शादी होगी और 12 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन होगा.

सौंदर्य की पहली शादी उद्योगपति अश्विन रामकुमार से हुई थी. उनके साथ 8 साल तक रहने के बाद साल 2016 में सौंदर्य अपने पति से अलग हो गई थी. पहले पति से सौंदर्या को एक बेटा भी है जिसका नाम वेद कृष्ण है. गौरतलब है कि सौंदर्य Kochadaiiyaan और VIP 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं.

]]>