दूसरों के आंसू पोछना ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा: अमिता गर्ग – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 29 Nov 2020 04:44:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दूसरों के आंसू पोछना ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा: अमिता गर्ग http://www.shauryatimes.com/news/92025 Sun, 29 Nov 2020 04:44:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92025 लखनऊ। कहते हैं मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं खासतौर पर भूखे को भोजन कराना तो नारायण की भक्ति के समान है। इसी सेवाभाव को लेकर मेडिकल व डायग्नोस्टिक उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी POCT GROUP की डायरेक्टर श्रीमती अमिता गर्ग ने आज रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कैंपस में हजारों लोगों को भोजन कराने की शुरुआत की।
बता दें कि श्रीमती अमिता गर्ग HUNGER FREE INDIA मुहीम के महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। इसके अतिरिक्त श्रीमती अमिता गर्ग ने रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान कैंपस स्थित विजयश्री प्रसादम फाउंडेशन को जरूरत का काफी सामान भी भेंटस्वरूप दिया।

श्रीमती अमिता गर्ग के इस सेवाभाव की सराहना रामनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त निदेशक संजय सिंह, लखनऊ की एडीएम पल्लवी मिश्रा व विजयश्री प्रसादम फाउंडेशन के संस्थापक व ‘फ़ूडमैन’ के नाम से प्रचलित विशाल सिंह ने की।

इन सभी लोगों ने कहा कि अमिता गर्ग जी द्वारा की गई इस शुरुआत से और लोग भी प्रेरणा लेंगे व भूखों को भोजन करने की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। श्रीमती अमिता गर्ग का सम्मान तलवार व मोमेंटो देकर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती अमिता गर्ग ने कहा यह हम सभी का कर्तव्य है कि हमारे आसपास कोई भी भूखा न रहने पाए। वास्तव में नर सेवा ही नारायण सेवा है। दूसरों के आंसू पोछना ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है।

]]>