देखिए वीडियो – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 28 Dec 2018 09:56:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फिनाले के लिए 5 फाइनलिस्ट का इस प्रकार लिया जाएगा इम्तिहान, देखिए वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/24767 Fri, 28 Dec 2018 09:56:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24767  बिग बॉस 12 से सुरभि राणा बेघर हो चुकी हैं। टिकट टू फिनाले मिलने के बावजूद सुरभि को बाहर का रास्ता देखना पड़ा जिससे सभी घरवाले हैसान थे। अब फिनाले की रेस और तेज होती जा रही है। बचे हुए कंटेस्टेंट में होड़ मची है कि अब कौन-कौन फिनाले में पहुंच सकेगा। हाल ही में एक प्रोमा शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि किस प्रकार टॉप 5 फाइनलिस्ट का इम्तिहान लिया जाएगा।

जी हां, अब बिग बॉस 12 फिनाले में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं। फिनाले की दौड़ में हर कंटेस्टेंट अपने आपको विनर के तौर पर देखना चाहता है और जिसके लिए उन्हें कई इम्तिहान से गुजरना होगा। और यह इम्तिहान कैसे होंगे इसकी झलक हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में दी गई है।

इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता और जय भानुशाली की एंट्री होती है। टॉप 5 फाइनलिस्ट का यह मिलकर इम्तिहान लेने वाले हैं। वीडियो में देख पाएंगे कि जय दीपक से पूछते हैं कि अपने गांव से होने का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश की है। इस बीच रोमिल बोल पड़ते हैं कि, दीपक गांव में नहीं शहर में पला बढ़ा है। रोमिल का इस प्रकार का रिएक्शन देख दीपक को गुस्सा आ जाता है और वे बोलते हैं कि,   हमको क्लेरिफिकेशन देने की जरूरत नहीं है, तुम जाओ मेरे घर और सब पता कर लो। इसके बाद विकास रोमिल से कहते हैं कि आप कमियां निकालने में बहुत ज्यादा माहिर हैं।  

आपको बता दें कि, बिग बॉस 12 के पांच फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। सुरभि राणा के घर से बाहर जाने के बाद घर में पांच कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, श्रीसंत, रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा बचे हैं जिनके बीच फिनाले की जंग होना है। बताते चलें कि, सुरभि राणा ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री मारी थी और वे रोमिल चौधरी के साथ घर में आई थीं। मिड वीक एलिमिनेशन में अब सुरभि को घर से बाहर कर दिया गया है। 

https://twitter.com/ColorsTV/status/1078515955574210562?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1078515955574210562&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-bigg-boss-12-contestants-will-have-to-prove-themselves-for-bigg-boss-finale-18796105.html

]]>
पाकिस्‍तान से ‘आजादी’ के लिए किस हद तक गिलगित-बाल्टिस्‍तान में प्रदर्शन कर रहे हैं लोग, देखिए वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/21435 Wed, 05 Dec 2018 06:13:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21435  गिलिगित बाल्टिस्तान के हुंजा इलाके में बुधवार को भारी संख्या में लोगों ने मूलभूत और संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने ‘जीना होगा मरना होगा, मरना होगा, करना होगा के नारे लगाए.’ सड़कों पर उतरे लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार से अपने हक और आजादी की मांग की.

देखिए प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी का वीडियो…

विवादित भूभाग है गिलगित बाल्टिस्तान

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सिर्फ जम्मू कश्मीर का भू-भाग ही नहीं बल्कि गिलगित बाल्टिस्तान का मुद्दा भी काफी संवेदनशील है. दोनों ही मुल्क गिलगित बाल्टिस्तान को अपना-अपना हिस्सा बताते हैं. हालांकि जब भी इस क्षेत्र में प्रदर्शन होता है तो स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आते हैं.

अप्रैल 1949 तक गिलगित-बाल्टिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा माना जाता रहा. लेकिन 28 अप्रैल 1949 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की सरकार के बीच कराची समझौता हुआ, जिसके तहत गिलगित के मामलों को सीधे पाकिस्तान की केंद्र सरकार के मातहत कर दिया गया. खास बात ये है कि इस समझौते में इलाके का कोई भी नेता शामिल नहीं था. 

पाकिस्तान घोषित करेगा पांचवां प्रांत!

बता दें कि गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने औपचारिक बैठक बुलाई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की ओर से गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत घोषित किया जा सकता है. वर्तमान समय में पाकिस्तान सरकार की ओर से गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के लीगल स्टेटस की समीक्षा के लिए एक कमिटी गठित की गई है. माना जा रहा है कि लीगल स्टेटस की समीक्षा होने के बाद पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान को पांचवां प्रांत घोषित कर सकता है. 

]]>