देखें तस्वीरें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 24 Jan 2021 10:55:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल सरहदों से आए सेना के टैंकों की गड़गड़ाहट से गूंजा लखनऊ, देखें तस्‍वीरें http://www.shauryatimes.com/news/99679 Sun, 24 Jan 2021 10:55:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=99679 गणतंत्र दिवस से पूर्व राजधानी में रविवार को फुल ड्रेस रिहसल में सरहदों की सुरक्षा में तैनात और दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाले युद्धक टैंक टी-90 भीष्म, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल, आइसीवीबीएमपी-2 की गड़गड़ाहट सुनाई दी। गुनगुनाती धूप में शौर्य चक्र से सम्मानित परेड कमांडर लेफ्टीनेंट कर्नल प्रशांत सिंह चंडावत की अगुवाई में सेना के जवान कदम ताल कर रहे थे। कोरोना संक्रमण सुरक्षा के साथ मास्क लगाए जवान जब कदम ताल करते विधानभवन के सामने से जुगरे और सलामी दी तो दर्शक दीर्घा में खड़े लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोग खुद ब खुद वह तालियां बजाने लगे। इस मौके पर जवानों का जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था।

बैंड और पाइप पर बजे ‘ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू’, ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’, कदम-कदम बढ़ाए जा’ गीतों की धुनें उनका हौसलाफ्जाई कर रहीं थीं।

वहीं, परेड में शामिल सेना के नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी-परपज प्लेट फार्म, एकीकृत संचार वाहन ने सेना व इंटीलिजेंस की खूफिया ताकत का एहसास कराया।

इसके अलावा परेड में सेना की राजपूत रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला और पुरुष जवान, पीएसी, एसएसबी के जवान, यूपी पुलिस की महिला और पुरुष टुकड़ी, एनसीसी कैडेट, सैनिक स्कूल के बच्चे बैंड और पाइप पर बज रहे देश भक्ति के गीतों की धुन पर कदमताल करते हुए रवींद्रालय से राणा प्रताप चौराहा, हुसैनगंज और रायल होटल चौराहा होते हुए विधानभवन के सामने से हजरतगंज महात्मागांधी मार्ग के रास्ते केडी सिंह स्टेडियम पहुंचे।

परेड में यूपी पुलिस का श्वान दल शामिल हुआ। इसके साथ ही फायर विभाग के जवानों ने भी दम दिखाया।दमकल विभाग के जवान और अधिकारी अध्याधुनिक वाहनों के परेड में शामिल हुए और लोगों को फायर सुरक्षा की जानकारी दी। वहीं, परेड में शामिल छात्राओं और छात्रों ने विधानभवन के सामने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शमा बांध दिया।

परेड में फिर बाजी मारने को तैयार होमगार्ड विभाग के जवान, नए लुक में नजर आए: परेड में शामिल यूपी होमगार्ड के अधिकारी और जवान इस बार डांगरी में नजर आए। यह नई ड्रेस विभाग के डीजी द्वारा निर्धारित की गई है। परेड कमांडर दीपक श्रीवास्तव, मार्कंडेय सिंह के साथ अशोक कुमार की अगुवाई में होमागार्ड के जवान परेड में सामिल हुए। होमगार्ड विभाग के जवानों ने श्रेष्ठ परेड किए जाने पर बीते वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस की परेड में प्रथम स्थान हासिल किया था।

टैंकों का कम किया गया एंटीना: इस बार परेड में शामिल सेना के टैंक टी-90 भीष्म व अन्य में एंटीना में लगे झंडे की उंचाई कम कर दी गई। बीते साल ऊंचाई अधिक होने के कारण वाल्मीकि मार्ग, केडी सिंह स्टेडियम मोड़, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्यालय के पास एंटीना ऊपर से गुजर रहे तार और पेड़ों की टहनियों में फंस गया था। जिसके कारण दिक्कतें हुई थी। सेना के जवानों ने बताया कि इस लिए इस बार एक एंटीना टैंक पर कम किया गया है।

]]>
पंजाब में नहीं चली रोडवेज बसें, परिवहन व्यवस्था ठप, भटकते रहे लोग, देखें तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/93450 Tue, 08 Dec 2020 10:35:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=93450 पंजाब में कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। बाजार पूरी तरह से बंद हैं। इसके कारण परिवहन व्यवस्था पर भी असर देखने को मिल रहा है। रोडवेज बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। हालांकि बंद पहले से तय था। ऐसे में लोग पहले ही दूसरे शहरों की ओर जाने से बचे, लेकिन आपात स्थिति में घर से दूसरे शहर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। आइए तस्वीरों के जरिये देखते हैं बंद में परिवहन व्यवस्था का हाल।

किसानों के भारत बंद के कारण पंजाब में परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। पटियाला में रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों के समर्थन में नारेबाजी की और बस स्टैंड के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।

इस दौरान रोडवेज बसें बस स्टैंड के अंदर खड़ी रही। सुबह से लोग अपने गंतव्य की तरफ जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे थे, लेकिन रोडवेज बसें न चलने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। निजी बस आपरेटरों ने भी बसों से संचालन से परहेज किया। उन्हें डर था कि रास्ते में किसान उन्हें रोक न दें।

पटियाला में परिवहन व्यवस्था ठप होने के कारण किसी तरह अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए सड़क पर खड़ा एक युवक। युवक कहना है कि वह सुबह से बस के इंतजार में है, लेकिन उसे अभी तक बस नहीं मिली। जब उसे पता चला कि आज बस नहीं चलेगी तो वह निराश हो गया।

भारत बंद के दौरान नाभा के बोरा गेट पर भारतीय किसान यूनियन एकता की ओर से दिए जा रहे धरने से अस्पताल  ले जाने के लिए एक मरीज के वाहन को रास्ता देते किसान यूनियन के कार्यकर्ता।

गुरदासपुर के झंडे चक्क चौक पर किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली व कार अड़ाकर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की आवाजाही ठप रही। लोग अपने निजी वाहनों में भी यात्रा नहीं कर पाए। बस स्टैंडों पर यात्री भटकते रहे।

भारत बंद की काल के तहत राजपुरा हाईवे पर चार जगह किसानों ने धरना दिया। किसानों ने सरहिंद राजपुरा बाईपास के पास ओवरब्रिज को बंद किया। शंभू बैरियर के साथ-साथ मेन टोल प्लाजा और पटियाला राजपुरा रोड पर स्थित धरेडीजटां टोल प्लाजा को भी धरना देकर बंद कर दिया गया।

अमृतसर में कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद को लेकर शहर की तमाम छोटी-बड़ी एसोसिएशन ने किसानों के पक्ष में मार्केट बंद करने की घोषणा की। बंद के दौरान आज सुबह तमाम मार्केट बंद रही। सड़कों पर आवाजाही भी बंद रही।

]]>
बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी कुछ बिकिनी फोटोज़, देखें तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/72316 Fri, 03 Jan 2020 08:55:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72316 Happy New Year 2020: बीते दो दिनों से सारा अली खान और भूमि पेडनेकर की बिकिनी फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर कब्ज़ा कर रखा है। दोनों की बिकिनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस को भी एक्ट्रेसेज़ की ये तस्वीरें काफी पंसद आ रही हैं। लोगों के ज़हन से सारा और भूमि की ग्लैमरस तस्वीरें अभी निकली भी नहीं थी कि बिपाशा ने इस आग को और हवा दे दी है।

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बिकिनी फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो काफी हॉट लग रही हैं। फोटोज़ में उनके साथ उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं। ये फोटोज़ किसी बीच की हैं जिस पर दोनों मस्ती करते दिख रहे हैं। हालांकि कुछ फोटोज़ में बिपाशा में अकेले भी नज़र आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B60yLkNh3ER/?utm_source=ig_embed

इससे पहले सारा अली खान और भूमि पेडनेकर की बिकिनी फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। सारा ने अपने इंस्टग्राम पर भाई इब्राहिम खान और दोस्त के साथ कई फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो स्वीमिंग पूल में बिकिनी में नजर आ रही हैं। सारा ने एक नहीं दो नहीं कई फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। सारा की ये फोटोज़ फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं।

भूमि पेडनेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ही अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी। उस फोटो में भूमि समंदर किनारे ग्रीन बिकिनी में नजर आ रही थीं। ऐसा पहली बार हुआ था जब भूमि ने खुद अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/B6x-cLOJu1S/?utm_source=ig_embed

]]>
भूमि पेडनेकर के इस सेक्सी अवतार ने चुराया फैन्स का दिल, देखे तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/71258 Thu, 26 Dec 2019 11:30:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71258 बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) हिंदी सिनेमा की टॉप थ्री हीरोइनों में शुमार हो चुकीं है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफल रही है, अपितु इसने वितरकों को मुनाफा भी दिया है, जिसके चलते इसे इस वर्ष की हिट फिल्मों में शामिल कर लिया गया है।

bhumi pednekar photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar christmas party photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar sexy pics,entertainment,bollywood news in hindi ,भूमि पेडनेकर हॉट फोटोज, भूमि पेडनेकर हॉट ड्रेस

वही भूमि पेडनेकर की बात करे तो उनका एक लेटेस्ट फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इन फोटोज में एक्ट्रेस गजब की हॉट अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। इन फोटो में भूमि हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है। इस ड्रेस का डिजाइन, फिट और सेक्सी अपर कट उनके लुक को सेक्सी अपील दे रहा है। इस पर भूमि के एक्सप्रेशन्स और अदाएं हॉटनेस के लेवल को और बढ़ा रही हैं।

bhumi pednekar photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar christmas party photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar sexy pics,entertainment,bollywood news in hindi ,भूमि पेडनेकर हॉट फोटोज, भूमि पेडनेकर हॉट ड्रेस

वैसे ऐक्ट्रेस ने यह ड्रेस एक पार्टी के लिए पहनी थीं, जिसमें वह अपनी बहन के साथ शरीक हुई थीं। उनकी बहन समीक्षा ने शिमरी वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी जो उनकी खूबसूरती और फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी। दोनों ही ड्रेसेज को डिजाइनर निखिल थंपी ने डिजाइन किया है।

bhumi pednekar photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar christmas party photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar sexy pics,entertainment,bollywood news in hindi ,भूमि पेडनेकर हॉट फोटोज, भूमि पेडनेकर हॉट ड्रेस

bhumi pednekar photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar christmas party photos,bhumi pednekar hot photos,bhumi pednekar sexy pics,entertainment,bollywood news in hindi ,भूमि पेडनेकर हॉट फोटोज, भूमि पेडनेकर हॉट ड्रेस

वही भूमि के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2020 में उनकी दो मूवीज रिलीज होंगी, जिनके नाम ‘भूत: पार्ट वन, द हॉन्टिड शिप’ और ‘डॉली किटी और वो चमके सितारे’ हैं।

]]>
फिलीपींस में क्रिसमस की सजावट उड़ा ले गया तूफान फैनफोन, देखें तस्‍वीरें http://www.shauryatimes.com/news/71148 Thu, 26 Dec 2019 07:42:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71148  25 दिसंबर को दुनिया में हर ओर क्रिसमस सेलीब्रेशन और इसकी सजावट अपने चरम पर था वहीं मध्य फिलीपींस की क्रिसमस डेकोरेशंस को तूफान ‘फैनफोन’ अपने संग उड़ा ले गया। मंगलवार को कैथोलिक बहुल देश फिली‍पींस में पहुंचे तूफान ने क्रिसमस सेलीब्रेशन पर फुलस्‍टॉप लगा दिया। इस तूफान ने यहां खूब तबाही मचाई। प्रभावित इलाके से लोगों को बचाकर राहत शिविरों पर ले जाया गया। तूफान ने 16 लोगों की जान ले ली। तस्‍वीरों में देखें तबाही

इस तूफान के कारण मकान तबाह हो गए, पेड़ धराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए।

तूफान फनफोन 2013 में यहां आए तूफान हैयान से कम शक्तिशाली है।

तूफान फैनफोन ने तबाह कर दी सजावट।

तूुफान में फंसे लोगों को ऊंचे स्‍थानों पर बने राहत शिविरों में ले जाया गया।

]]>
डीयू छात्र संघ चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, देखें तस्‍वीरें http://www.shauryatimes.com/news/55730 Thu, 12 Sep 2019 06:36:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=55730 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान शुरू हो गया है। सुबह के कॉलेजों में 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इवनिंग कॉलेजों में दोपहर 3 बजे से देर शाम 7.30 बजे तक मतदान होगा।

डूसू चुनाव समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक के प्रसाद ने कहा कि डीयू के 45 कॉलेजों, छह विभागों (बुद्धिस्ट स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस, सामाजिक कार्य विभाग, लॉ फैकल्टी, लॉ सेंटर-1, लॉ सेंटर-2) व साउथ कैंपस में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चुनाव में 500 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वे अपने-अपने कॉलेजों में ड्यूटी करेंगे। सभी कॉलेजों और विभागों में चुनाव समिति ने पर्यवेक्षक को भेजा है, वह चुनाव प्रक्रिया पर पूरी नजर रखेंगे। सभी कॉलेजों को मतदान के लिए तकनीकी व्यवस्था भी प्राप्त हो सके, इसके भी इंतजाम किए गए हैं।

डूसू चुनाव समिति ने सभी कॉलेजों को दिशा-निर्देश ने दिए हैं। उन्हें बूथों पर दिव्यांग छात्रों के लिए व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) सभी बूथों पर एक समान रूप से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के क्रम में लगानी होंगी। डूसू चुनाव और कॉलेज के छात्र संघ चुनाव के लिए एक ही जगह पर ईवीएम लगाने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाई जा सके।

छात्र को बूथ पर कोई एक पहचान पत्र जैसे कि कॉलेज का आइ कार्ड, फीस की रसीद अपनी फोटो के साथ, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड दिखाना होगा। चुनाव में नोटा का विकल्प भी है। डीयू के 17 कॉलेजों में डूसू चुनाव नहीं होते हैं। उम्मीदवारों की मार्कशीट की जांच का काम हुआ पूरा डूसू चुनाव समिति ने कॉलेजों के प्रचार्यो को 31 अगस्त को निर्देश दिया था कि वे डूसू चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट की जांच कराएं। यह काम पूरा कर लिया गया है।

पुलिस से मिल रही है सहायता
मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक के प्रसाद ने कहा कि दिल्ली पुलिस के मध्य रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त से नॉर्थ कैंपस एवं साउथ कैंपस के लिए सिपाहियों की तैनाती के लिए सहायता मांगी गई है। उनकी तरफ से हमें सहायता मिल रही है।

]]>
India’s Most Prominent Jewels Award अमृता ने बिखेरे जलवे,देखें तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/45024 Tue, 11 Jun 2019 06:08:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45024 बॉलीवुड दीवा अमृता राव को कौन नहीं जनता। अपनी मासूम ब्यूटी के लिए ये अपने फैंस में काफी चर्चित रहती है। अमृता के फैंस के लिए बात दें ये एक बार फिर से चर्चा का कारण बनी हुई है.

दरअसल, बीते दिन अमृता India’s Most Prominent Jewels Award में पहुंची,इनका लुक देख  फैंस ने काफी तारीफ की. आइये एक नज़र डालतें हैं इनकी ग्लैमरस तस्वीरों पर…

आपको बता दें, अमृता का ये अवार्ड शो दिल्ली में ऑर्गनाइज़ किया गया था. जिसमे उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहन रखा है.

]]>
मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची ये अभिनेत्रियां, करण जौहर भी आये नज़र, देखें तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/24977 Sat, 29 Dec 2018 10:52:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24977

बॉलीवुड के सबसे चहेते ड्रेस स्टाइलिस्ट में से एक मनीष मल्होत्रा भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ज्यादा अभिनेत्रियां मनीष के तैयार किये आउटफिट पहनती हैं। नया साल आने को है और इस बीच बॉलीवुड में खूब पार्टियां भी होंगी तो लगता है इसी सिलसिले में तमाम हीरोइनें मनीष के घर पहुंचने लगी हैं। गुरुवार को नुशरत भरुचा जब मनीष के घर पहुंची तो इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं।

नुशरत भरुचा को आप सबने हिट फ़िल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में देखा है। नुशरत के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम भी मनीष से मिलने उनके घर पहुंची।

वाणी कपूर और सोफी चौधरी भी मनीष के घर पर कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुईं।

अभिनेत्री डायना पेंटी भी मनीष के घर पहुंची थीं। ज़ाहिर है ये सभी अभिनेत्रियां अपना न्यू ईयर आउटफिट के लिए मनीष के घर पहुंची।

करण जौहर भी मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे थे और कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये। करण भी अपने आउटफिट पर काफी ध्यान देते हैं।

]]>
अम्बानी परिवार की शादी में पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, देखें तस्वीरें http://www.shauryatimes.com/news/22541 Wed, 12 Dec 2018 11:59:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22541 देश के सबसे अमीर वयक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 12 दिसंबर यानि आज ईशा अपने मंगेतर आनंद पीरामल से शादी हो रही है.

यहां से कई तस्वीरें सामने आ गई हैं, आपको बता दें शादी में शरीक होने के लिए कई बॉलीवुड स्टार भी शामिल हो चुके हैं. इनकी ये तस्वीरें आप देख सकते हैं जिसमे सभी सितारे नज़र आ रहे हैं. 

शादी में बॉलीवुड के सभी सितारों को बुलाया गया है. आपकी जानकारी के लिए  बता दें , ईशा की शादी से पहले महा आरती हो रही है और इसमें शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, आमिर खान, मनीष मल्होत्रा, अनिल अंबानी, विधू विनोद चोपड़ा समेत कई सितारे पहुंचे हैं. यह शादी एंटीलिया में ईशा की शादी की रस्में शुरु हो गई है.

बच्चन परिवार पहुंच चुका है. इसी के साथ कई और सितारे भी नज़र आये. वहीं बेटी की शादी की रस्मों में नीता अंबानी ने पर्पल और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है. ईशा की शादी की जबरदस्त तैयारी की गई है. मुंबई में हो रही इस रॉयल शादी में आज हजारों मेहमान पहुंचेगे. कियारा आडवाणी भी ईशा की शादी अटेंड करने पहुंची है.

एंटीलिया की लॉबी में बैंड बाजे के साथ रस्मे चल रही हैं जिसमे अनंत और आकाश अंबानी घोड़े पर बैठे नजर आ रहे हैं.

आज इस शादी में हजारों लोग शामिल होंगे. खबर है कि इनकी शादी में 10 करोड़ डॉलर यानि कि 723 करोड़ रुपये खर्च किए गए है. ऐसे में ये देश की सबसे मंहदी शादी हो रही है. 

]]>