देखें पूरी लिस्ट – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 May 2021 08:26:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जानिए 18 साल से ऊपर वालों के लिए भारत में उपलब्ध हैं कौन-कौन सी वैक्सीन, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/110346 Sat, 01 May 2021 08:26:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=110346 भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। ऐसे में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन को ही सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है। देश में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है। भारत में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगा। कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में यह साफ है कि 18 साल के अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन हर राज्य में मुफ्त नहीं लगाई जाएगी। कुछ राज्यों ने अपने लोगों के लिए इसे फ्री किया है। यानि पूरे देश में वैक्‍सीनेशन फ्री नहीं होगा। उसके लिए कीमत चुकानी होगी।  इन सबके बीच यह जानना जरूरी है कि भारत में फिलहाल 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कौन-कौन सी वैक्सीन उपलब्ध है…

भारत में फिलहाल सबको लग रही दो वैक्सीन

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की कोशिशों के तहत फिलहाल दो कोरोना वैक्सीन देश में आम लोगों के लिए उपलब्ध हैं। इस दोनों वैक्सीन को भारत में अब तक साढ़े 15 करोड़ से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 45 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।एक मई से अब ये दोनों वैक्सीन 18 साल से ऊपर के लोगों को भी लगाई जाएंगी।

1. कोविशील्ड(Covishield)

पहली वैक्‍सीन का नाम है- कोविशील्‍ड(Covishiedl) जो कि ऑक्‍सफोर्ड-एस्‍ट्रेजेनिका की है, जिसकी भारत में सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया  (SII) प्रोडक्‍शन कर रही है। कोविशील्ड बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन की कीमतें राज्य सरकार के लिए कम कर दी हैं। अब राज्यों को वैक्सीन की एक डोज 300 रुपए में दी जाएगी। यूपी, बिहार समेत कुछ राज्यों ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए फ्री में वैक्सीन देने को कहा है। सीआइआइ ने भारत में अपनी वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत केंद्र सरकार के लिए 150 रुपये, राज्यों के लिए 300 रुपये और खुले बाजार(निर्यात) के लिए 600 रुपये प्रति डोज तय की है।

2. कोवैक्सीन(Covaxin)

दूसरी वैक्‍सीन का नाम है- कोवैक्‍सीन(Covaxin), जो कि पूरी तरह भारत में डेवलप की गई है। इस स्‍वदेशी वैक्‍सीन को हैदराबाद की भारत बायोटेक लिमिटेड ने डेवलप किया है। भारत बायोटेक ने बताया कि उसकी कोवैक्सीन की कीमत राज्यों के लिए 600 रुपये, निजी क्षेत्र के लिए 1,200 रुपये और खुले बाजार(निर्यात) के लिए 15 से 20 डालर प्रति डोज होगी। कोवैक्सीन भी केंद्र सरकार के लिए 150 रुपये प्रति डोज की दर से उपलब्ध होगी। यूपी, बिहार समेत कुछ राज्यों ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए फ्री में वैक्सीन देने को कहा है।

3. स्पुतनिक वी(Sputnik V)

सीरम की कोविशील्‍ड और भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन के बाद केंद्र सरकार ने रूस की स्पुतनिक वी( Sputnik V) को भी जरूरी मंजूरी दे दी है। रूस से इस वैक्‍सीन की पहली खेप एक मई को भारत पहुंचेगी। माना जा रहा है कि आरडीईएफ मई में दो से तीन करोड़ डोज की सप्लाई कर सकता है। रूस से आयातित होने वाली स्पुतनिक-वी वैक्सीन की सारी डोज राज्य सरकारों और निजी क्षेत्र को मिल सकती है। इसमें 50 फीसद वैक्सीन केंद्र सरकार को देने की शर्त नहीं होगी, जैसी देश में बनने वाली कोविशील्ड और कोवैक्सीन के लिए है।

स्पुतनिक V के बारे में कहा गया है कि इसकी भी दो डोज लेनी होगी। पहली खुराक की संरचना दूसरी खुराक से अलग होगी. पहली खुराक और दूसरी के बीच कम से कम तीन से चार सप्ताह का अंतर होना चाहिए। आंकड़ों के मुताबिक, यह रूसी वैक्‍सीन 91 फीसदी असरदार है।  भारत में स्‍फूतनिक की बिक्री डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज करेगी।

कई अन्य वैक्सीन भी लाइन में

विदेशी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) की वैक्‍सीन भी भारत में जल्‍द आ सकती है। जेएंडजे ने 20 अप्रैल को बताया कि उसने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के पास  सिंगल डोज कोविड19 वैक्‍सीन के ब्रिजिंग क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मांगी है। भारत को इस वर्ष सितंबर तक कुछ और विदेश में बनी वैक्‍सीन मिलने की उम्‍मीद है। इसमें दो नाम फाइजर और मॉडर्ना का है। आने वाले महीनों में सरकार जानसन एंड जानसन के अलावा इन दोनों कंपनियों की कोविड वैक्‍सीन को भी मंजूरी दे सकती है।

 

]]>
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अधिकतर बैंकों में रहेगी छुट्टी, देखे पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/107032 Thu, 25 Mar 2021 10:43:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=107032 सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ग्राहकों के लिए यह खबर अहम है। इस सप्ताह शनिवार से 4 अप्रैल तक बैंकिंग सेवाएं केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध होंगी। 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच केवल 2 कार्य दिवस हैं। इसलिए अगर आपके पास बैंक में कोई काम है तो उसे इस सप्ताह पूरा कर लें या फिर आपको 3 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। पूरे देश में 27-29 मार्च से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इस बीच केवल दो दिन 30 मार्च और 3 अप्रैल को बैंकिंग सेवाएं मिल सकती हैं। 31 मार्च को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।

बैंक कब खुले रहेंगे और बंद रहेंगे, पूरी डिटेल जानिये

  • 27 मार्च- अंतिम शनिवार
  • 28 मार्च- रविवार
  • 29 मार्च- होली की छुट्टी।
  • 30 मार्च- पटना शाखा में अवकाश। बाकी सभी जगह काम-काज होंगे
  • 31 मार्च- साल के अंतिम दिन की छुट्टी
  • 1 अप्रैल- क्लोजिंग अकाउंट
  • 2 अप्रैल- गुड फ्राइडे
  • 3 अप्रैल- शनिवार – कार्य दिवस
  • 4 अप्रैल- रविवार
]]>
इस हफ़्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होंगी ये वेब सीरीज़ और फ़िल्में, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/103463 Tue, 23 Feb 2021 08:32:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=103463 फरवरी के आख़िरी हफ़्ते में कई अहम वेब सीरीज़ और फ़िल्में आ रही हैं। इनमें कुछ सीक्वल्स हैं तो कुछ ओरिजिनल हैं। अमेज़न प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, ज़ी5, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रोमांस से लेकर हॉरर और एक्शन के रंग देखने को मिलेंगे। आपकी सुविधा के लिए यहां पेश है पूरी लिस्ट।

जमाई 2.0 सीज़न 2- ज़ी5 प्रीमियम पर 26 फरवरी को इस ग्लैमरस रोमांटिक-थ्रिलर का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया जाएगा। इस सीरीज़ में निया शर्मा और रवि दुबे मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं। निया एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज़ में दिखेंगी। रवि के साथ उनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री पहले से अधिक इंटेंस हो गयी है। यह टीवी सीरियल जमाई राजा का वेब संस्करण है। जमाई राजा में भी रवि और निया ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं।

1962 द वॉर इन द हिल्स- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और प्रीमियम पर यह वॉर सीरीज़ 26 फरवरी से आ रही है। 1962 में हुई भारत और चीन की मशहूर लड़ाई से प्रेरित यह एक काल्पनिक वेब सीरीज़ है। महेश मांजरेकर ने इस सीरीज़ का निर्देशन किया है। अभय देओल, माही गिल, आकाश थोसर, रोहन गंडोत्रा, सुमीत व्यास और अनूप सोनी अहम किरदारों में दिखेंगे।

द गर्ल ऑन द ट्रेन- नेटफ्लिक्स पर 26 फरवरी को स्ट्रीम होगी। रिभु सेनगुप्ता निर्देशित फ़िल्म में परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हरी मुख्य किरदारों में हैं। यह इसी नाम से आयी हॉलीवुड थ्रिलर का हिंदी रूपांतरण है। हॉलीवुड फ़िल्म में एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाया थी। यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर पैनडेमिक के चलते इसे नेटफ्लिक्स पर उतारा जा रहा है।

द ब्रोकन हार्ट्स गैलरी- अमेज़न प्राइम वीडियो पर 24 फरवरी को आ रही द ब्रोकन हार्ट्स गैलरी 2020 की रोमांटिक फ़िल्म है, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी थी। नेटली क्रिंस्की निर्देशित फ़िल्म में भारतीय मूल की अभिनेत्री जेराल्डीन विश्वनाथन और डैक्री मोन्टगुमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

हैलो मिनी 2- एमएक्स प्लेयर पर 26 फरवरी को हैलो मिनी 2 वेब सीरीज़ स्ट्रीम होगी। हैलो मिनी 2 सस्पेंस-थ्रिलर क्राइम सीरीज़ है, जिसमें अनुजा जोशी मुख्य किरदार में हैं। अर्जुन श्रीवास्तव ने इसका निर्देशन किया है। सीरीज़ में गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अंशुल पांडेय और जॉय सेनगुप्ता भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। हिंदी के अलावा सीरीज़ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी भाषाओं में भी उपलब्ध रहेगी।

]]>
इन स्मार्टफोन में मिलते हैं 64MP के साथ कुल 5 कैमरे, कीमत 20,000 रुपये से है कम, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/91958 Sat, 28 Nov 2020 09:30:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91958  अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की चाह रखते हैं, जो 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। साथ ही स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के कुल यूनिक कैमरा सेटअप दिया गया है, तो शायद आज आपकी यह चाह पूरी हो सकती है, क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे कैमरा फोन के ऑप्शन्स लेकर आये हैं, जो 64MP के मेन कैमरे के साथ क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। वही सेल्फी के लिए इन स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। आइए देखते हैं इसी पूरी लिस्

Samsung Galaxy M31s 

कीमत – 19,499 रुपये

Samsung Galaxy M31s में 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस Infinity-O Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का मैक्रो और 5MP का अन्य सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।प्रोसेसर के तौर पर Exynos 9611 SoC का इस्तेमाल किया गया है।  फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

कीमत – 19,999 रुपये

Realme 7 Pro में चार रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पंच होल कटआउट के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।  Realme 7 Pro में 6.4 इंच का फुल एचडी+ ​सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है,  जिसे 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से चार्ज किया जा सकता है।

Motorola One Fusion+ 

कीमत – कीमत 17,499 रुपये

Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दी गई है। Motorola One Fusion+ में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जिसे 15W फास्ट फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Redmi Note 9 Pro Max 

कीमत – 16,999 रुपये

Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में Octa-Core Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट दी गई है। Redmi Note 9 Pro Max क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 6 Pro 

कीमत – 17,999 रुपये

Realme 6 Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है। यह octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए क्वाड​ रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का टेलिफोटो लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ड्यूल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। फोन में पावरबैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गई है।

 
]]>
Diwali 2020: दिवाली के खास अवसर पर कम कीमत पर खरीदें ये शानदार स्मार्ट टीवी, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/90435 Fri, 13 Nov 2020 08:36:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90435 इस दिवाली अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर केवल आपके लिए है। यहां आज हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जो 15,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इन सभी टीवी में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। आइए इन स्मार्ट टीवी पर डालते हैं नजर…

iFFALCON HD Ready LED शानदार स्मार्ट टीवी में से एक है। फ्लिपकार्ट पर इस टीवी की कीमत 10,499 रुपये है और इसमें 32 इंच का डिस्प्ले है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में गूगल असिस्टेंट और बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। साथ ही इस स्मार्ट टीवी को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिला है।

Motorola HD Ready LED Smart TV

Motorola HD Ready LED Smart TV फ्लिपकार्ट पर 13,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। Motorola के स्मार्ट टीवी एंड्राइड 10 पर काम करेंगे। इनमें 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और Mali-G52 जीपीयू दिया गया है।

]]>
फेस्टिव सेल में सात हजार रुपये से कम कीमत में खरीदें ये शानदार स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/87445 Sat, 17 Oct 2020 07:50:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87445 फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल की शुरुआत हो गई है और सेल के दौरान कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। आज हम आपको Flipkart Big Billion Days 2020 Sale में उपलब्ध होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस सेल में आप उन एंट्री लेवल स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 7,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं और नो कोस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Realme C11

Flipkart Big Billion Days 2020 सेल में आप Realme C11 को इसकी मौजूदा कीमत से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान आप इसे केवल 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसमें  2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।

Gionee Max

Gionee Max को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और यह स्मार्टफोन 2GB रैम + 32GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसकी लॉन्च कीमत 5,999 रुपये है लेकिन Flipkart Big Billion Days 2020 सेल में इस स्मार्टफोन को 5,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टफोन पावरफुल बैटरी और कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

Itel Vision 1 

Itel Vision 1 को भी भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब आप इस स्मार्टफोन केवल 6,699 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा आप नो कोस्ट ईएमआई का ​लाभ उठाकर और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 8MP + 0.3MP का ड्यूल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी दी गई है।

Tecno Spark Go 2020 

Tecno Spark Go 2020 की एमआरपी 7,999 रुपये है। लेकिन Flipkart सेल में यह स्मार्टफोन 6,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें आपको नो कोस्ट ईएमआई विकल्प और कैशबैक की सुविधा दी जा रही है। इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio A20 प्रोसेसर पर पेश किया गया है।

]]>
बड़ी खबर: UK में करीब 81 कॉलेज मान्यता बिना ही छात्रों को करवा रहे हैं ग्रेजुएशन, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/86675 Sat, 10 Oct 2020 08:58:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86675 शिक्षा का हब माने जाने वाले देहरादून में कॉलेज प्रशासन की गलतियों का खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है. दून में करीब 81 कॉलेज ऐसे हैं जो बिना कोर्स की मान्यता मिले छात्रों को ग्रेजुएशन करवा रहे हैं. इस लिस्ट में देहरादून के कई बड़े कॉलेजों के नाम भबी शामिल हैं. यह गंभीर मामला तब प्रकाश में आया जब बिना मान्यता के चल रहे इन कॉलेजों से कोर्स करने वाले छात्रों की स्कॉलरशिप बन्द हो गई और उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए दौड़ना शुरु किया. सूत्रों के अनुसार यह घपला लंबे समय से चल रहा है और जानकार इसमें उच्च शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.

बिना मान्यता चल रहे हैं कोर्स

देहरादून दशकों से शिक्षा का बड़ा हब माना है. यहां देश ही नहीं विदेशों से भी छात्र पढ़ने आते हैं. देहरादून की इसी ख्याति का फ़ायदा उठाकर कई कॉलेज बिना ज़रूरी शर्तें पूरी कोर्स करवाने में लगे हुए हैं. आपको यह जानकर अचरज हो सकता है कि देहरादून में 81 कॉलेजों के पास बहुत से कोर्सों को करवाने की अनुमति ही नहीं है और धड़ल्ले से इनमें एडमिशन ले रहे हैं.

यह मामला इसलिए खुला क्योंकि इन कॉलेजों में पढ़ने वाले एससी, एसटी छात्रों की स्कॉलरशिप प्रशासन ने रोक दी है. इसके लिए इन छात्रों को भटकना पड़ रहा है. यह छात्र मांग कर रहे हैं कि उनकी स्कॉलरशिप जल्द उनको मिले जिससे उनकी पढ़ाई आगे बढ़ सके.

समाज कल्याण विभाग की तत्परता से खुला मामला

राज्य में हुये करोड़ो के स्कॉलरशिप घोटाले के बाद अब प्रशासन फूंक फूक कर कदम रख रहा है जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय का कहना है कि जिन कॉलेजों के पास मान्यता नहीं है उनको स्कॉलरशिप नहीं मिल पाएगी.

लेकिन बड़ा सवाल तो अब भी कायम है कि सालों से चल रहे इन कॉलेजों उच्च शिक्षा विभाग ने अब तक भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? स्कॉलरशिप घोटाले की तरह यह भी कहीं कोई बड़ा घोटाला तो नहीं है?

]]>
ये हैं कम बजट वाले सस्ते स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/84990 Fri, 25 Sep 2020 07:48:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84990 बजट सेगमेंट में कॉम्पटिशन इतना बढ़ गया है कि अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस बाजार में उतार रही हैं। इन सभी स्मार्टफोन में दमदार कैमरा, एचडी डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जा रहा है। हालांकि, बाजार में इतने सारे डिवाइस होने के कारण लोगों को अपने लिए बजट रेंज में सही मोबाइल चुनने में परेशानी आ रही है। इसलिए आज हम यहां आपके लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपए से कम है। तो आइए इन लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर…

Realme Narzo 20a

कीमत :- 9,499 रुपए (4GB+64GB)

Realme ने Narzo 20a स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी। फीचर्स की बात करें तो Realme Narzo 20a स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और तीसरा 2MP retro सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 20a स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम है।

Infinix Hot 9 

कीमत :- 9,499 रुपए (4GB+128GB)

Infinix का Hot 9 शानदार स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Infinix Hot 9 में 6.66 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio P22 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जबकि 2MP का माइक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi 9i

कीमत :- 9,299 रुपए (4GB+128GB)

Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही Redmi 9 सीरीज के Redmi 9i स्मार्टफोन को बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन में में 6.53 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4GB रैम की सुविधा दी गई है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके फोन की स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। Redmi 9i में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh दी गई है जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 31 घंटे की कॉलिंग, 162 घंटे का म्यूजिक प्ले और 11 घंटे गेमिंग देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए इसमें यूजर्स को 13MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है।

LG W10

कीमत :- 9,999 रुपए (3GB+32GB)

LG के इस स्मार्टफोन को इस सूची में इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि इसकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। आज भी लोग इस मोबाइल को खरीद रहे हैं। मुख्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.19 इंच का डिस्प्ले, 13+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A10s

कीमत :- 8,980 रुपए (2GB+32GB)

अगर आप बजट रेंज में शानदार डिवाइस की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए Samsung Galaxy A10s ठीक है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का डिस्प्ले, ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 13MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप, 8MP का सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।

]]>
MP Board 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल हुआ आउट, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/83507 Thu, 10 Sep 2020 09:46:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83507

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेंगी। हाईस्कूल के 1,37,912 छात्र, हायर सेकेंडरी के 1,21,645 छात्र और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक के 2714 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री एग्जाम के तारीखों का ऐलान कर दिया। यह परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होंगी। एमपी बोर्ड ने परीक्षा का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। टाइम टेबल www.mpbse.nic.in वेबसाइट पर देखा जा सकता है। ये पूरक परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेंगी।

एमपी बोर्ड के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड की पूरक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। सभी 51 जिलों में जिला और ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाई स्कूल परीक्षार्थियों के लिए 419 और हायर सेकेंडरी के पूरक परीक्षार्थियों के लिए 430, हायर सेकेंड्री व्यावसायिक परीक्षा के पूरक परीक्षार्थियों के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस साल हाई स्कूल के 1,37,912 छात्र, हायर सेकेंडरी के 1,21,645 छात्र और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक के 2714 छात्र पूरक परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

mp board 10th 12th supplementary exam time table 2020

इन पूरक परीक्षाओं के लिए छात्र एमपी बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा में अंध, मूक, बधिर छात्र भी शामिल होंगे। लिखित परीक्षा के बाद उसी दिन केंद्राध्यक्ष प्रैक्टिकल भी लेंगे। बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए छात्र केंद्राध्यक्षों के संपर्क में रहें। पूरक परीक्षाओं का टाइम टेबल www. mpbse.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है।

mp board 10th 12th supplementary exam time table 2020

एग्जाम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा विशेष ध्यान
कोरोना काल में एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम भी सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित की जाएंगी। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का तापमान जाँच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों की बेंच के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी। परीक्षा के बाद छात्रों के एक साथ एक ग्रुप में खड़े होने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।

]]>
भारतीय रेलवे 12 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी 80 और स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट http://www.shauryatimes.com/news/83044 Sun, 06 Sep 2020 05:02:11 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=83044 रेल यात्रा की बढ़ती मांग के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 12 सितंबर से 80 और ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से चालू हो जाएगी। यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी होगा। ये ट्रेनें पहले से चलाई जा रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी। इसके साथ रेल पटरियों पर दौड़ने वाली स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 310 हो जाएगी। जिन ट्रेनों को चलाने का एलान किया गया है उनमें वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी और गोरखपुर व प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेल बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि हम लगातार इस बात पर नजर रख रहे हैं कि किन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है। जिस भी ट्रेन में ऐसा होगा, उसके लिए एक और ( इसे क्लोन ट्रेन नाम दिया है) ट्रेन चलाई जाएगी। ये क्लोन ट्रेन, एक्चुअल ट्रेन से पहले चलेगी, ताकि ज्यादातर यात्रियों को जगह मिल सके। जिन राज्यों से परीक्षाओं या अन्य किसी चीज के लिए ट्रेन चलाने की मांग होगी, उसे भी पूरा किया जाएगा।

इन ट्रेनों का होगा संचालन

दिल्ली से गोरखपुर चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, कोटा से देहरादून चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस, दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, मैसूर-सोलापुर गोल गुंबज एक्सप्रेस उन ट्रेनों की सूची में हैं जो 12 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी।

1-ट्रेन संख्या 02401 कोटा से देहरादून, नंदादेवी एक्सप्रेस

2-ट्रेन संख्या 02402 देहरादून से कोटा, नंदादेवी एक्सप्रेस

3-ट्रेन संख्या 02281 जबलपुर से अजमेर, दयोदय एक्सप्रेस

4-ट्रेन संख्या 02281 अजमेर से जबलपुर , दयोदय एक्सप्रेस

5-ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज से जयपुर, एक्सप्रेस

6-ट्रेन संख्या 02404 जयपुर से प्रयागराज , एक्सप्रेस

7-ट्रेन संख्या 01107 ग्वालियर से मडुआडीह, बुंदेलखंड एक्सप्रेस

8-ट्रेन संख्या 01108 मडुआडीह से ग्वालियर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस

9-ट्रेन संख्या 01841 खजुराहो से कुरुक्षेत्र, एक्सप्रेस

10-ट्रेन संख्या01842 कुरुक्षेत्र से खजुराहो , एक्सप्रेस

11-ट्रेन संख्या06539 बेंगलूरु से मैसूरु, एक्सप्रेस

12-ट्रेन संख्या01840 मैसूरु से बेंगलूरु, एक्सप्रेस

13-ट्रेन संख्या07007 सिकंदराबाद से दरभंगा, एक्सप्रेस

14-ट्रेन संख्या07008 दरभंगा से सिकंदराबाद, एक्सप्रेस

15-ट्रेन संख्या02509 बेंगलूरु कैंट से गुवाहाटी, एक्सप्रेस

16-ट्रेन संख्या02510 गुवाहाटी से बेंगलूरु कैंट, एक्सप्रेस

17-ट्रेन संख्या05933 डिब्रुगढ़ से अमृतसर, एक्सप्रेस

18-ट्रेन संख्या005934 अमृतसर से डिब्रुगढ़, एक्सप्रेस

19-ट्रेन संख्या02481 जोधपुर से दिल्ली, एक्सप्रेस

20-ट्रेन संख्या02482 दिल्ली से जोधपुर, एक्सप्रेस

21-ट्रेन संख्या02571 गोरखपुर से दिल्ली, हमसफर एक्सप्रेस

22-ट्रेन संख्या02572 दिल्ली से गोरखपुर, हमसफर एक्सप्रेस

23-ट्रेन संख्या02367 भागलपुर से दिल्ली विक्रमशीला एक्प्रेस

24-ट्रेन संख्या02368 दिल्ली से भागलपुर विक्रमशीला एक्प्रेस

25-ट्रेन संख्या06587 यशवंतपुर से बिकानेर, एक्सप्रेस

26-ट्रेन संख्या06588 बिकानेर से यशवंतपुर, एक्सप्रेस

27-ट्रेन संख्या02976 जयपुर से मैसूरु, एक्सप्रेस

28-ट्रेन संख्या02977 मैसूरु से जयपुर , एक्सप्रेस

29-ट्रेन संख्या02415 इंदौर से नई दिल्ली , एक्सप्रेस

30-ट्रेन संख्या02416 नई दिल्ली से इंदौर , एक्सप्रेस

31-ट्रेन संख्या05626 अगरतला से देवघर , एक्सप्रेस

32-ट्रेन संख्या05625 देवघर से अगरतला , एक्सप्रेस

33-ट्रेन संख्या02465 मधुपुर से दिल्ली , एक्सप्रेस

34-ट्रेन संख्या02466 दिल्ली से मधुपुर , एक्सप्रेस

35-ट्रेन संख्या06535 मैसूरु से सोलापुर , गोलगुंबज एक्सप्रेस

36-ट्रेन संख्या06536 सोलापुर से मैसूरु ,गोलगुंबज एक्सप्रेस

37-ट्रेन संख्या05003 कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर , चौरीचौरा एक्सप्रेस

38-ट्रेन संख्या05004 गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज ,चौरीचौरा एक्सप्रेस

39-ट्रेन संख्या05007 बनारस से लखनऊ , कृषक एक्सप्रेस

40-ट्रेन संख्या05008 नई दिल्ली से इंदौर , कृषक एक्सप्रेस

41-ट्रेन संख्या02591 गोरखपुर से यशवंतपुर , एक्सप्रेस

42-ट्रेन संख्या02591 यशवंतपुर से गोरखपुर , एक्सप्रेस

43-ट्रेन संख्या02275 प्रयागराज से नई दिल्ली , हमसफर एक्सप्रेस

44-ट्रेन संख्या02276 नई दिल्ली से प्रयागराज , हमसफर एक्सप्रेस

45-ट्रेन संख्या09051 वलसाड़ से मुजफ्फरपुर , श्रमिक एक्सप्रेस

46-ट्रेन संख्या09052 मुजफ्फरपुर से वलसाड़ , श्रमिक एक्सप्रेस

47-ट्रेन संख्या02669 चेन्नई से छपरा ,एक्सप्रेस

48-ट्रेन संख्या02670 छपरा से चेन्नई , एक्सप्रेस

49-ट्रेन संख्या02663 हावड़ा से तिरुच्चिरापल्ली , एक्सप्रेस

50-ट्रेन संख्या02664 तिरुच्चिरापल्ली से इंदौर ,  एक्सप्रेस

51-ट्रेन संख्या08517 कोरबा से विशाखापत्तनम , एक्सप्रेस

52-ट्रेन संख्या08518 विशाखापत्तनम से कोरबा , एक्सप्रेस

53-ट्रेन संख्या02911 इंदौर से हावड़ा , एक्सप्रेस

54-ट्रेन संख्या02912 हावड़ा से इंदौर , एक्सप्रेस

55-ट्रेन संख्या04723 कानपुर से भिवानी , एक्सप्रेस

56-ट्रेन संख्या04724 भिवानी से कानपुर , एक्सप्रेस

57-ट्रेन संख्या02109 मुंबई से मनमाड़ , एक्सप्रेस

58-ट्रेन संख्या02110 मनमाड से मुंबई , एक्सप्रेस

59-ट्रेन संख्या08505 पुरी से अहमदाबाद , एक्सप्रेस

60-ट्रेन संख्या02670 अहमदाबाद से पुरी , एक्सप्रेस

61-ट्रेन संख्या02435  वाराणसी से नई दिल्ली , वंदेभारत एक्सप्रेस

62-ट्रेन संख्या02436  नई दिल्ली से वाराणासी ,वंदेभारत एक्सप्रेस

63-ट्रेन संख्या05909  डिब्रुगढ़ से लालगढ़ , एक्सप्रेस

64-ट्रेन संख्या05910  लालगढ़ से डिब्रुगढ़ , एक्सप्रेस

65-ट्रेन संख्या02429  लखनऊ से नई दिल्ली , एक्सप्रेस

66-ट्रेन संख्या02430  नई दिल्ली से लखनऊ , एक्सप्रेस

67-ट्रेन संख्या02561  जयनगर से नई दिल्ली , एक्सप्रेस

68-ट्रेन संख्या02562  नई दिल्ली से जयनगर , एक्सप्रेस

69-ट्रेन संख्या03307  दरभंगा से फिरोजपुर , एक्सप्रेस

70-ट्रेन संख्या03308  फिरोजपुर से दरभंगा , एक्सप्रेस

71-ट्रेन संख्या02627 बेंगलुरु से नई दिल्ली , एक्सप्रेस

72-ट्रेन संख्या02628 नई दिल्ली से बेंगलुरु , एक्सप्रेस

73-ट्रेन संख्या02615 चेन्नई से नई दिल्ली , एक्सप्रेस

74-ट्रेन संख्या02616 नई दिल्ली से चेन्नई , एक्सप्रेस

75-ट्रेन संख्या02003 लखनऊ से नई दिल्ली ,शताब्दी एक्सप्रेस

76-ट्रेन संख्या02004 नई दिल्ली से लखनऊ ,शताब्दी एक्सप्रेस

77-ट्रेन संख्या07563 हैदराबाद से परभानी , एक्सप्रेस

78-ट्रेन संख्या07564 परभानी से हैदराबाद , एक्सप्रेस

79-ट्रेन संख्या08426 दुर्ग से पुरी , एक्सप्रेस

80-ट्रेन संख्या08425 पुरी से दुर्ग , एक्सप्रेस

अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा

बता दें कि रेलवे वर्तमान में सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेन, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। प्रवासी मजदूरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया। इसके बाद 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं। तो 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया गया। इस तरह अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

1 मई से चलाई गई थीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के लिए रेलवे ने  1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं। इनके जरिए देश भर के श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया गया था। रेलवे ने बताया था कि श्रमिक ट्रेनों का 85फीसद खर्च केंद्र ने उठाया था। 15 फीसद खर्च किराए के रूप में राज्यों ने दिया था।

7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो

रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी एयर कंडीशन ट्रेनें और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम टेबल्ड ट्रेनें चलाने का फैसला किया था। पिछले हफ्ते ही केंद्र ने 7 सितंबर से मेट्रो सर्विस शुरू करने की इजाजत दी थी। जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑफ प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी की जाएगी, जिसमें मेट्रो ट्रेन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

 

]]>