देखें फोटो – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 09 Feb 2019 07:38:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 मोम के पुतले में ढल गया प्रियंका चोपड़ा का हुस्न, देखें फोटो http://www.shauryatimes.com/news/31359 Sat, 09 Feb 2019 07:38:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=31359  बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम उन भारतीय हस्तियों में शामिल हो गया जिनका मोम का पुतला यहां मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की और बताया कि उनका मोम का पुतला लंदन, सिडनी एवं एशिया समेत विश्व भर के 6 अन्य शहरों में भी बनेगा.

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “आखिरकार यह संभव हुआ. अब आप न्यूयॉर्क सिटी में मैडम तुसाद में मेरा मोम का पुतला देख सकते हैं (और जल्द ही अन्य स्थानों पर भी.”)
‘‘क्वांटिको” अदाकारा ने एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया जिसमें वह मैडम तुसाद के कलाकारों के साथ करीब से काम करते हुए नजर आ रही हैं. प्रियंका के मोम के पुतले को जेसन वु की लाल रंग की ड्रेस पहनाई गई है, जो उन्होंने 2016 के एमी अवार्ड में पहनी थी. साथ ही पुतला हीरे की अंगूठी की नकल भी पहने हुए दिखेगा जो उनके पति निक जोनस ने उन्हें दी थी.

प्रियंका फिलहाल हॉलीवुड फिल्म “इजंट इट रोमांटिक?” की रिलीज का इंतजार कर रही हैं.

]]>